Exclusive: Samsung Galaxy S22 Ultra के रेंडर हुए लीक, Apple iPhones को मिलेगी कड़ी चुनौती, देखें डिटेल्स

Exclusive: Samsung Galaxy S22 Ultra के रेंडर हुए लीक, Apple iPhones को मिलेगी कड़ी चुनौती, देखें डिटेल्स
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy S22 Ultra के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है लेकिन आज हम आपके लिए Samsung के इस फ्लैगशिप फोन की फर्स्ट लुक आपके सामने ला रहे हैं

गैलेक्सी S22 अल्ट्रा के लीक हुए रेंडर्स कर्व्ड डिज़ाइन को दिखाते हैं और गैलेक्सी नोट 20 की याद दिलाते हैं

Digit ने जाने माने टिपस्टर OnLeaks के साथ साझेदारी की है, जिसके बाद हम आपके लिए Samsung Galaxy S22 Ultra की फर्स्ट लुक ला रहे हैं

Samsung Galaxy S22 Ultra के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है लेकिन आज हम आपके लिए Samsung के इस फ्लैगशिप फोन की फर्स्ट लुक आपके सामने ला रहे हैं। गैलेक्सी S22 अल्ट्रा के लीक हुए रेंडर्स कर्व्ड डिज़ाइन को दिखाते हैं और गैलेक्सी नोट 20 की याद दिलाते हैं। इसे भी पढ़ें: Google अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो ज़रूर कर लें इसे सिक्योर, ये है तरीका


Click here for hi-res image

गैलेक्सी S21 सीरीज गैलेक्सी नोट लाइनअप के अलावा S पेन (S Pen) के सपोर्ट के साथ आने वाली पहली सीरीज थी। सैमसंग द्वारा इस साल कथित गैलेक्सी नोट 21 नामक एक नोट फोन को छोड़ने के बाद, यह पहली बार है जब हम एस-लाइनअप में अगली पीढ़ी के फोन पर इसके निशान देख रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Vi ने वाकई दे दी Jio-Airtel को परखनी, लॉन्च किये सबसे धाकड़ प्लान, देखें डिटेल्स


Click here for hi-res image

Digit ने जाने माने टिपस्टर OnLeaks के साथ साझेदारी की है, जिसके बाद हम आपके लिए Samsung Galaxy S22 Ultra की फर्स्ट लुक ला रहे हैं। इसके अलावा हम फोन के कुछ स्पेक्स के बारे में भी जानते हैं। आइये जानते हैं कि हम Samsung Galaxy S22 Ultra के बारे में अभी तक क्या जान पाए हैं। इसे भी पढ़ें: Best Android Tricks! यहाँ कुछ टिप्स दिए गए हैं जो बढ़ा देंगे फोन की 4G Speed


Click here for hi-res image

Samsung Galaxy S22 Ultra के मुख्य स्पेसिफिकेशन (लीक्ड)

ऐसा लग रहा है कि Samsung Galaxy S22 Ultra की प्रेरणा सैमसंग ने अपनी Note Series से ली है. जैसा कि आप रेंडर में देख सकते हैं कि फोन में आपको फ्लैट एजेस नजर आ रहे हैं, यह आपको दोनों ओर यानी टॉप और बॉटम पर नजर आ रहे हैं। इसके अलावा आप एक स्लॉट को भी देख सकते हैं जो S Pen के लिए फोन में दिया गया है। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड

Samsung Galaxy S22 Ultra में आपको एक 6.8-इंच की कर्व्ड डिस्प्ले मिलने वाली है, जो एक हाई रेस AMOLED पैनल से लैस हो सकती है। इसके अलावा इसका रिफ्रेश रेट भी काफी हाई होने वाला है। अगर हम डाइमेंशन आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Samsung Galaxy S22 Ultra मोबाइल फोन 163.2 x 77.9 x 8.9mm साइज़ में आएगा, इसके अलावा आपको इसमें 10.5mm थिकनेस भी मिलने वाली है। हालाँकि यह तब होता है जब इसमें कैमरा बंप को भी जोड़ दिया जाये। इसे भी पढ़ें: ये रहे Jio के सबसे शानदार 4G Plans, Airtel और Vi के धांसू प्लान्स भी इनके आगे टेकते हैं घुटने

अगर हम P-Shaped Camera Module की बात करें तो ऐसा कहा जा सकता है कि सैमसंग की ओर से इस फोन के कैमरा परफॉरमेंस में काफी सुधार देखे जा सकते हैं। इसके अलावा फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप नजर आने वाला है, जो कई सेंसर का एक समग्र मिश्रण हो सकता है। हालाँकि अभी तक कैमरा के बारे में ज्यादा जानकारी सामने आई है, यानी अलग अलग कैमरा के बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालाँकि ऐसा माना जा सकता है कि फोन में आपको एक कैमरा सेंसर पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के तौर पर मिल सकता है। 

हालाँकि इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि क्या Samsung अपनी Note Series को बंद कर देगा, लेकिन ऐसा जरुर कहा जा सकता है कि Samsung Galaxy S22 Ultra एक Note फोन के तौर पर ही लाया जा सकता है। हालाँकि ऐसा जरुर है कि अगले साल तक हमें Samsung Galaxy S22 Ultra और एक नोट फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलने वाली है। यह भी पढ़ें: क्या नकली है आपका Aadhaar Card? बस एक मिनट में करें पता

यह भी पढ़ें: APPLE के नए IPHONES लॉन्च होते ही सस्ते हुए कई IPHONE मॉडल, एक झलक में देखें नई कीमतें

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo