Samsung Galaxy Note 10 Plus हुआ अपडेट, जानें क्या होगा नया

Samsung Galaxy Note 10 Plus हुआ अपडेट, जानें क्या होगा नया
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy Note 10 Plus पिछले महीने ही हुआ था लॉन्च

6.8-inch Quad HD+ डिस्प्ले मौजूद

Galaxy Note 10+ को हाल ही में सॉफ्टवेयर अपडेट मिला है। यह नया अपडेट September 2019 Android security patch के साथ आता है। फर्मवेयर वायर्ड हेडफोन के ज़रिये बेहतर ऑडियो क्वालिटी के साथ आता है। Note 10+ के इस नए अपडेट का साइज़ 157MB है। यह नया अपडेट N975FXXU1ASHE बिल्ड नंबर के साथ भारतीय मार्किट में रोल आउट किया जा रहा है। यह फ़ोन लेटेस्ट Android 9.0 (Pie) OS पर रन करता है।

अगर आप भी Galaxy Note 10+ यूज़र हैं और आपको अभी तक इस नए अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो आप भी इसे चेक कर सकते हैं। यूज़र्स Settings के तहत Software Update में जाकर Check for updates में इसे आसानी से चेक कर सकते हैं।प्रीमियम Galaxy Note 10+ में आपको 6.8-inch Quad HD+ कर्व्ड डायनामिक AMOLED Infinity-O डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 6 protection के साथ मिलती है। साथ ही इसमें आपको 498ppi, HDR10+, और 3040×1440 पिक्सेल रेसोल्यूशन भी दिया गया है।

Note 10+ को 12GB RAM में 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट्स के साथ भारत में पेश किया गया है। साथ ही इसमें 12-megapixel का ड्यूल रियर कैमरा भी मिलता है जिसका अपर्चर क्रमशः f/1.5 और f/2.4 है, साथ ही LED Flash OIS, 12-megapixel  टेलीफ़ोटो लेंस, 16-megapixel का Ultra Wide sensor, VGA DepthVision Camera भी मिलता है।

इसमें आपको ड्यूल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। डिवाइस में आपको अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 4300mAh क्षमता की बैटरी मिलती है जो 45W फ़ास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है। Note 10 की तरह ही  Note 10+ में भी यूज़र्स को S Pen उपलब्ध कराया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo