Samsung Galaxy M30s VS Samsung Galaxy M30 VS Samsung Galaxy A50s: कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बीच अंतर

HIGHLIGHTS

आपको बता देते हैं कि आज हम सैमसंग के तीन A और M सीरीज के मोबाइल फोंस के बीच कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बीच तुलना करके देखने वाले हैं.

यहाँ आपको हम यह बताने वाले हैं कि आखिर इन तीनों ही Galaxy Phones में आखिर क्या अंतर है

Samsung Galaxy M30s VS Samsung Galaxy M30 VS Samsung Galaxy A50s: कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बीच अंतर

आपको याद ही है कि सैमसंग ने अपनी Galaxy M और Galaxy A सीरीज में कुछ नए मोबाइल फोंस को लॉन्च किया है. इन फोंस को अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है. इसके अलावा आपको बता देते हैं कि Samsung मोबाइल्स की ओर से Samsung Galaxy A30 और Samsung Galaxy A50 मोबाइल फोंस के नए मॉडल्स को पेश किया है. इन मॉडल्स को Galaxy A50s और Galaxy A30s मोबाइल फोंस को लॉन्च किया गया है. इन फोंस में आपको कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं, जैसे आपको इन नए फोंस में बढ़िया कैमरा और बड़ी बैटरी मिलने वाली है. इसके अलावा अन्य कई बदलाव और भी देखे जा सकते हैं. आज हम Samsung Galaxy M30s VS Samsung Galaxy M30 VS Samsung Galaxy A50s फोंस में तुलना करके देखने वाले हैं कि कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के मामले में कौन सा डिवाइस ज्यादा बेहतर है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Samsung Galaxy M30s VS Samsung Galaxy M30 VS Samsung Galaxy A50s: प्राइस इन इंडिया

Samsung Galaxy M30s के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 13,999 से शुरू होती है तथा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 16,999 के प्राइस में उतारा गया है। दोनों फोंस की सेल 29 सितम्बर से Amazon.in और Samsung eStore पर शुरू होगी। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी A50s मोबाइल फोन को 4GB रैम के साथ Rs 22,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसके 6GB मॉडल को आप मात्र Rs 24,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। Samsung Galaxy M30 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 14,990 और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 17,990 में ले सकते हैं।

Samsung Galaxy M30s VS Samsung Galaxy M30 VS Samsung Galaxy A50s: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Galaxy M30s में 6.4 इंच की FHD+ सुपर AMLOED डिस्प्ले दी गई है और डिवाइस को ओपल ब्लैक, सफायर ब्लू और पर्ल वाइट कलर के विकल्पों में उतारा गया है। Galaxy M30s को एक्सिनोस 9611 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया गया है और OS की बात करें तो फोन Android 9 Pie के साथ सैमसंग के वनUI पर काम करता है। स्मार्टफोन का वज़न केवल 188 ग्राम है और इसकी थिकनेस 8.9mm है।

स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार बैटरी मिल रही है और गेमिंग यूज़र्स के लिए डिवाइस में गेम बूस्टर फीचर दिया गया है जो AI का उपयोग कर के बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। Device के बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह दी गई है।

ऑप्टिक्स की बात करें तो M30s के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48mp का प्राइमरी कैमरा, 5mp का डेप्थ कैमरा और 8mp का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए डिवाइस के फ्रंट पर 16MP का कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A50s हार्डवेयर, बैटरी और डिस्प्ले के मामले में Galaxy A50 के समान है। कैमरा डिपार्टमेंट में कुछ बदलाव हुए हैं। Galaxy A50s में 6.4 इंच की इनफिनिटी-U सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है और डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी शामिल किया गया है। फोन ओक्टा-कोर एक्सिनोस 9610 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया गया है और मेमोरी की बात करें तो यूज़र्स को 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज विकल्प मिलने वाले हैं।

कैमरा डिपार्टमेंट में, फोन में 48MP का कैमरा मिल रहा है जो f/2.0 लेंस के साथ आया है। कैमरा सेटअप में 5MP डेप्थ सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस रखा गया है जो 123-डिग्री ऑफ़ व्यू ऑफर करता है। सेल्फी कैमरा को 25MP लेंस से 32MP सेल्फी कामा पर मूव किया गया है। स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 15W फ़ास्ट-चार्जिंग टेक के साथ आती है।

अगर हम स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को यानी सैमसंग गैलेक्सी M30 को कंपनी की ओर से ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा यह एंड्राइड Oreo पर चलता है। हालाँकि ऐसा भी कहा गया है कि जल्द ही डिवाइस को एंड्राइड पाई का सपोर्ट मिल सकता है। अगर हम अन्य स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.4-इंच की एक FHD+ सुपर AMOLED स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा मोबाइल फोन को एक नौच से भी लैस किया गया है।

फोन में आपको Exynos 7904 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में अगर कैमरा की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि आपको इसमें एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, फोन में एक 13MP का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 5MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है, इसके अलावा एक 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी इसमें मौजूद है। 

फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है, जो 15w की फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इसके अलवा फोन में आपको USB C पोर्ट भी मिल रहा है, अगर हम बात करें सिक्यूरिटी की तो आपको इसमें फेस अनलॉक फीचर के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में आपको ब्लूटूथ, GPS, वाई-फाई और 4G LTE के साथ VoLTE मिल रहा है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo