Samsung Galaxy Folder 2 स्मार्टफ़ोन लॉन्च

Samsung Galaxy Folder 2 स्मार्टफ़ोन लॉन्च
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy Folder 2 ब्लैक रंग में भी उपलब्ध होगा.

सैमसंग ने बाजार में अपना नया स्मार्टफ़ोन Samsung Galaxy Folder 2  पेश किया है. फ़िलहाल इसे साउथ कोरिया में 297,000 Won (लगभग Rs 16,900) की कीमत के साथ उतारा गया है. Samsung Galaxy Folder 2 ने बाजार में Galaxy Folder की जगह ली है जिसे साल 2013 में लॉन्च किया गया था. यह ब्लैक और बरगंडी रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगा. Flipkart पर Rs 300 से कम कीमत में मिल रही ये शानदार डील्स

Samsung Galaxy Folder 2 में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 3.8-इंच की WVGA डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 800 x 480 पिक्सल है. यह 1.4GHz क़्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर से लैस है. इसमें एड्रेनो 308 GPU भी मौजूद है. यह 2GB की रैम से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, जो TouchWiz यूआई पर काम करता है.  यह 1950mAh की बैटरी से लैस है.  

Samsung Galaxy Folder 2 में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन 8MP के ऑटो-फोकस रियर कैमरे से लैस है. साथ ही इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 4G LTE फीचर से लैस है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo