सैमसंग इंडिया 22 जून, 2022 को गैलेक्सी एफ13 लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने फ्लिपकार्ट की एक माइक्रोसाइट के जरिए स्मार्टफोन की डिटेल्स को टीज करना शुरू कर दिया है। इससे हमें पता चलता है कि नए गैलेक्सी फोन में 6000mAh की बैटरी, 8GB रैम (वर्चुअल रैम के साथ) और वाटरड्रॉप नॉच वाला एक FHD+ LCD पैनल होगा। लेकिन इसके अलावा हमने डिवाइस के कुछ मुख्य स्पेक्स को यहाँ आपके लिए इकट्ठा किया है। आइए जानते है कि आखिर फोन में आपको क्या क्या मिलने वाला है।
सैमसंग F13 को 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ FHD + रिज़ॉल्यूशन और एक Infinity-V कटआउट से लैस कर सकता है। इसमें 8MP का सेल्फी शूटर मौजूद होने का अनुमान है।
फोन के पिछले हिस्से पर, आपको 50MP का प्राइमेरी कैमरा और उसके अलावा 5MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है। फिंगरप्रिंट स्कैनर दायीं ओर होने वाला है, यानि पावर बटन को ही फिंगरप्रिन्ट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
फोन में आपको Android 12-आधारित One UI 4.1 सॉफ़्टवेयर दिया जा सकता है। इसे Exynos 850 चिपसेट के ऊपर 4GB ऑनबोर्ड मेमोरी (और 4GB रैम प्लस), 64GB / 128GB स्टोरेज और 15W चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी के लैस किया जाएगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में ऑटो-डेटा स्विचिंग, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक, यूएसबी-सी पोर्ट आदि भी शामिल हैं।
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile