सैमसंग गैलेक्सी C9 प्रो अब हुआ भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध, 6GB रैम से है लैस
इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ड्यूल टोन LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.
सैमसंग गैलेक्सी C9 प्रो अब भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है. यूजर्स सैमसंग गैलेक्सी C9 प्रो को कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर्स से प्री-बुक कर सकते हैं. फ़ोन को कंपनी के ऑफलाइन स्टोर्स से भी प्री-बुक किया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन सभी मुख्य मोबाइल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.
Surveyजो यूजर्स सैमसंग गैलेक्सी C9 प्रो को रविवार तक प्री-बुक करेंगे, उन्हें कंपनी कुछ स्पेशल ऑफर भी दे रहे हैं. ऐसा करने वाले यूजर्स को एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट (12 महीनों के अन्दर) मिलेगे. सैमसंग गैलेक्सी C9 प्रो स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 36,900 है. यह कंपनी का पहला स्मार्टफ़ोन है जिसमें 6GB की रैम मौजूद है. इस फ़ोन को पिछले साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 6-इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है. यह फ़ोन ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर से लैस है. इसमें एड्रेनो 510 GPU भी दिया गया है. यह 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है.
यह फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह 4000mAh की बैटरी से भी लैस है. इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ड्यूल टोन LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में ड्यूल सिम, 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2, GPS, NFC और एक USB टाइप C जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसका वजन 185 ग्राम है.
इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 के बारे में जरिये सब कुछ (रिव्यु)
इसे भी देखें: इंटेक्स Aqua 5.5 VR के बारे में जरिये सबकुछ इस रिव्यु के जरिये