सैमसंग गैलेक्सी A91 आ सकता है स्नैपड्रैगन 855 और 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ

सैमसंग गैलेक्सी A91 आ सकता है स्नैपड्रैगन 855 और 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy A91 आ सकता है Snapdragon 855 के साथ

फोन में हो सकता है 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Sammobile की रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy A91 को कुछ खास स्पेक्स के साथ लाने की तैयारी में है। यह अपकमिंग फ़ोन Samsung A-series 2020 का ही हिस्सा होगा। इसका मतलब यह भी है कि फोन को कंपनी 2020 में लॉन्च करेगी और यह भी हो सकता है कि भारत में थोड़ा पहले ही इसे लॉन्च किया जाए।

Sammobile रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung Galaxy A91 में Qualcomm Snapdragon 855 चिपसेट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें microSD card सपोर्ट भी होगा जिससे स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। ऑप्टिक्स के तहत A91 में कंपनी 48-megapixel का प्राइमरी कैमरा 12-megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दे सकती है।

तीसरा कैमरा 5-megapixel का डेप्थ सेंसर है जो पोर्ट्रेट्स के लिए है। इसके साथ ही यूज़र्स को 32-megapixel का कैमरा अपर्चर f/2.2 के साथ मिल सकता है। यह फ़ोन 4500mAh बैटरी से लैस हो सकता है। इसके साथ ही इसमें 45W फ़ास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung Galaxy A91 को Android 10 के साथ लाये जाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में Galaxy S11 के बाद ही इसे लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि Samsung अक्सर S-series को नए Android वर्ज़न के साथ ही पहले लॉन्च। हांलांकि उम्मीद है कि कंपनी इस साल के अंत तक Galaxy A91 को भारत में लॉन्च कर दे, लेकिन Android 9 के साथ।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo