सैमसंग गैलेक्सी A8 (2016) जल्द हो सकता है भारत में पेश

HIGHLIGHTS

सैमसंग गैलेक्सी A8 (2016) स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी. इसकी कीमत Rs. 13,635 हो सकती है.

सैमसंग गैलेक्सी A8 (2016) जल्द हो सकता है भारत में पेश

सैमसंग गैलेक्सी A8 (2016) जिसे पिछले महीने ही साउथ कोरिया में पेश किया गया था, अब यह स्मार्टफ़ोन भारत की एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट वेबसाइट Zauba पर लिस्ट किया गया है. यहाँ इस स्मार्टफ़ोन को मॉडल नंबर सैमसंग SM-A810F के साथ लिस्ट किया गया है. उम्मीद कर सकते हैं कि यह फ़ोन बहुत जल्द ही भारत में पेश हो. हालाँकि अभी तक कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

अगर इस लिस्टिंग पर नज़र डालें तो, सैमसंग गैलेक्सी A8 (2016) स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी. इसकी कीमत Rs. 13,635 हो सकती है. इसके अलावा इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कुछ भी और जानकारी नहीं दी गई है. हालाँकि ये डिवाइस पहले ही दूसरे देशों में पेश हो चुकी है तो, इसके स्पेक्स के बारे में पहले से ही पता है. इस लिस्टिंग में बताया गया है कि इस फ़ोन की 12 यूनिट्स को साउथ कोरिया से भारत में इम्पोर्ट किया गया है. इस फ़ोन का मॉडल नंबर है, सैमसंग SM-A810F.

सैमसंग गैलेक्सी A8 (2016) स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.7-इंच की 1080p AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही इसमें ओक्टा कोर Exynos 7420 चिपसेट मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसरो भी मौजूद है और यह 3300mAh की बैटरी के साथ आता है.

इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा इको 3G स्मार्टफ़ोन पेश, कीमत महज़ Rs. 2,400

इसे भी देखें: नोकिया D1C स्मार्टफ़ोन एनटूटू पर आया नज़र

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo