Samsung Galaxy A70s हुआ लॉन्च, 25W सुपरफ़ास्ट चार्ज, triple कैमरा और…

Samsung Galaxy A70s हुआ लॉन्च, 25W सुपरफ़ास्ट चार्ज, triple कैमरा और…
HIGHLIGHTS

भारत में पहले ही लॉन्च हो चुका है डिवाइस

Triple कैमरा से है लैस

Samsung ने सितम्बर 2019 में भारत में Galaxy A70s स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और यह कम्पनी का पहला स्मार्टफोन है जो 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ आया है। Galaxy A70s के ज़रिए कम्पनी Realme XT और Redmi Note 8 Pro को टक्कर देना चाहती है जो कि 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आने वाले स्मार्टफोंस हैं। Galaxy A70s को हाल ही में चीन के ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Jingdong Mall पर 2,699 Yuan (~$384) की कीमत में लिस्टेड देखा गया था।

Samsung Galaxy A70s को तीन रंगों डेज्लिंग रेड, डायमंड वाइट और स्पेक्ट्रल ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 2,699 Yuan (~$384) में लिस्टेड किया गया है और इसके अलावा किसी वैरिएंट की जानकारी सामने नहीं आई है। Samsung ने भारत में Galaxy A70s को दो वैरिएंट में उतारा था।

Samsung Galaxy A70s में 6.7 इंच की FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो कि इनफिनिटी U डिस्प्ले है और इसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल तथा एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिवाइस ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 SoC द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। A70s में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का तीसरा लेंस मिलता है और सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Galaxy A70s में 4,500 mAh की बैटरी मिलती है जो 25W सुपरफ़ास्ट चार्ज सपोर्ट करती है और फोन एंड्राइड 9 पाई पर आधारित OneUI पर काम करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिल रहा है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.0, NFC, GPS/A-GPS, GLONASS, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन पोर्ट दिया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo