Samsung Galaxy A70s अब TENAA पर आया नज़र, जल्द होगा लॉन्च

Samsung Galaxy A70s अब TENAA पर आया नज़र, जल्द होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

64MP ISOCELL BRIGHT GM1 सेंसर से लैस होगा Galaxy A70s

TENAA पर दिखा Galaxy A70s

Samsung Galaxy A70s को सबसे पहले मई में देखा गया था। अब कई महीनों की अटकलों और अफवाहों के बाद Galaxy A70s को चीनी सर्टिफिकेशन अथॉरिटी TENAA पर देखा गया है। इसके अलावा, रिपोर्ट के मुताबिक, फोन को सैमसंग इंडिया सपोर्ट वेबसाइट पर देखा गया था। Galaxy A70s कम्पनी का पहला फोन होगा जो 64MP ISOCELL BRIGHT GM1 सेंसर के साथ आएगा।

Samsung Galaxy A70s पिछले Galaxy A70 का अगला वर्जन है आएगा। डिवाइस को जाना पहचाना डायमेंशन और समान बैटरी के साथ लाया जाएगा। Galaxy A70s को SM-A7070 मॉडल नंबर के साथ TENNA पर देखा गया था। लिस्टिंग के मुताबिक, आगामी Samsung Galaxy A70s को 6.7 इंच की डिस्प्ले और 4400mAh की बैटरी के साथ लाया जाएगा। फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट मिलेगा और इसका मेजरमेंट 164.2 x 76.7 x 7.9mm है।

Samsung Galaxy A70s में सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसके टॉप पर एक वॉटरड्रॉप नौच दिया जाएगा। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट द्वारा संचालित किया जाएगा। स्मार्टफोन को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा और डिवाइस को एंड्राइड 9 पाई पर लॉन्च किया जाएगा।

इससे पहले भी हम Samsung Galaxy A70s को गीकबेंच लिस्टिंग में देखा जा चुका है और डिवाइस को सिंगल कोर टेस्ट में 2,365 तथा मल्टी-कोर टेस्ट में 6,372 स्कोर प्राप्त होगा। जैसा कि पहले भी बताया गया है, डिवाइस में 64MP Samsung ISOCELL Bright GW1 सेंसर मिलेगा और इसे अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस तथा डेप्थ सेंसर के साथ पेयर किया जाएगा। हालांकि, अभी पूरे कैमरा की जानकारी सामने नहीं आई है।

Galaxy A70s को इस महीने के आख़िर में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत Rs 32,990 हो सकती है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo