Samsung Galaxy A51 की launch date आई सामने, क्या हो सकता है दाम?

Samsung Galaxy A51 की launch date आई सामने, क्या हो सकता है दाम?
HIGHLIGHTS

Galaxy A71 भो हो सकता है लॉन्च

29 जनवरी को उठेगा पर्दा

चार कैमरा से लैस है डिवाइस

लम्बे समय के इंतज़ार के बाद Samsung Galaxy A51 की launch date सामने आ गई है। कंपनी ने सोमवार को ट्वीट के माध्यम से खुलासा किया है कि फोन को 29 जनवरी को भारत में पेश किया जाएगा। आपको याद दिला दें कि सैमसंग का Galaxy A51 और Galaxy A71 पिछले महीने वियतनाम में लॉन्च किए जा चुके हैं। गैलक्सी A सिरीज़ के ये दोनों नए फोंस Infinity-O डिस्प्ले से लैस हैं और क्वाड रियर कैमरा सेटअप ऑफर करते हैं। Galaxy A51 ने Galaxy A50 की जगह ली है।

Samsung India ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक 10 सेकंड का विडियो पोस्ट किया है। टीज़र विडियो में बताया गया है, कि Galaxy A51 के लॉन्च में बस दो दिन बाकी हैं। हालांकि, टीज़र के URL में galaxy-a5171 को भी देखा जा सकता है जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी Galaxy A71 को भी इसी दौरान पेश करेगी। Gadgets 360 की रिपोर्ट की मानें तो कंपनी 29 जनवरी को केवल Galaxy A51 मोबाइल फोन से ही पर्दा उठाएगी।

यह हो सकता है Samsung Galaxy A51 का दाम

Samsung Galaxy A51 का दाम Rs 22,990 के करीब हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं किया है। वियतनाम में कंपनी ने डिवाइस को VND 7,990,000 (लगभग Rs 24,600) की कीमत में पेश किया है जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज शामिल है। फोन प्रिज्म क्रश ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और पिंक कलर में उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy A51 स्पेसिफिकेशन

नया Samsung Galaxy A51 इनफिनिटी-O S-AMOLED डिस्प्ले से लैस है और यह 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिवाइस में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और साथ ही डिवाइस फेस रेकोग्निशन भी सपोर्ट करता है।

Galaxy A51 को एक्सिनोस 9611 2.3GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है और फोन में 4GB, 6GB तथा 8GB रैम के विकल्प मिल रहे हैं। स्टोरेज की बात करें तो यूज़र्स 64GB व 128GB स्टोरेज विकल्पों में से चुनाव कर सकते हैं। फोन में एक डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

फोटोग्राफी की बात करें तो Galaxy A51 में f/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिये गया है और डिवाइस के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल (f/2.0 अपर्चर) का मुख्य कैमरा, दूसरा 5 मेगापिक्सल (f/2.2 अपर्चर) डेप्थ सेंसर, तीसरा 5 मेगापिक्सल (f/2.4 अपर्चर) का मैक्रो लेंस और चौथा 12 मेगापिक्सल (f/2.2 अपर्चर) का अल्ट्रावाइड लेंस सम्मिलित है।

Galaxy A51 एंड्राइड 10 OS पर आधारित लेटेस्ट One UI 2.0 पर काम करता है। फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जिसे 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। डिवाइस डॉल्बी एटमोस सपोर्ट के साथ आया है और इसका मेजरमेंट 158.5 x 73.6 x 7.9mm तथा वज़न 172 ग्राम है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo