सैमसंग ग्राहकों की बढ़ने वाली है टेंशन, जल्द महंगे हो सकते हैं ये वाले मोबाइल फोन, बाजार में मची हलचल
Samsung जल्द ही अपनी Galaxy A-सीरीज़ के फोन की कीमतें भारत में बढ़ाने वाला है। टिप्स्टर अभिषेक यादव के अनुसार कंपनी सोमवार, 15 दिसम्बर, 2025 से अपने कई Galaxy A मॉडल्स के दाम बढ़ा देने वाली है। जानकारी के मुताबिक ज्यादातर स्मार्टफोनों की कीमत 1,000 रुपये के आसपास बढ़ाई जा सकती है, जबकि Samsung Galaxy A56 में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की खबर मिल रही है, ऐसा सामने आ रहा है कि इस फोन के दाम लगभग लगभग 2000 रुपये के आसपास बढ़ सकती है। यह बदलाव ऐसे समय में आ रहा है जब कंपनी भारत में अगले महीने अपनी नई Galaxy A सीरीज़ के फोन्स जैसे Galaxy A37 और Galaxy A57 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
Surveyकिस कारण बढ़ सकते हैं स्मार्टफोन्स के दाम
आमतौर पर नए फोन लॉन्च होने से पहले कंपनियाँ पुराने मॉडल्स के दाम कम करके स्टॉक्स को जल्दी से बेचने फिराक में रहती है, लेकिन इस बार Samsung उलटा कदम उठाने वाला है। इसकी बड़ी वजह है मेमोरी चिप्स के बढ़ते दाम। इस समय ग्लोबल मार्केट में हाई-बैंडविड्थ मेमोरी (HBM) और DDR5 DRAM की भारी मांग है, जिसका इस्तेमाल AI डेटा सेंटरों में किया जा रहा है। बड़ी टेक कंपनियाँ AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से पैसा लगा रही हैं, और इसी वजह से स्मार्टफोन कंपनियों को भी वही मेमोरी चिप्स ज्यादा कीमत पर खरीदनी पड़ रही हैं।
Scoop: Starting Monday, Samsung India will increase prices of its Galaxy A-series smartphones by ₹1,000, while the Samsung Galaxy A56 will see a higher hike of ₹2,000.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) December 13, 2025
हाल ही महंगे लॉन्च हुए हैं कई मॉडल!
इसी ट्रेंड का असर पहले से फ्लैगशिप मार्केट में देखने को मिल रहा है। OnePlus 15, Vivo X300 और iQOO 15 जैसे नए फोनों की कीमतें भी अपने पुराने मॉडलों की तुलना में काफी ज्यादा रखी गईं। खासकर iQOO 15 की कीमत में पिछले मॉडल के मुकाबले करीब 33% तक ज्यादा है। अब यही दबाव मिड-रेंज फोनों तक पहुंचने लगा है, जिसकी वजह से Samsung के A सीरीज़ मॉडल्स भी महंगे होने वाले हैं।
महंगे में लॉन्च हो सकते हैं आगामी फोन्स?
बड़ी चिंता की बात यह है कि यह स्थिति फिलहाल ऐसे ही रहने की उम्मीद है। इंडस्ट्री रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 2026 तक मेमोरी की कीमतें नीचे आने की उम्मीद नहीं है। अगर ऐसा होता है, तो अगले साल आने वाले बजट, मिड-रेंज और प्रीमियम तीनों तरह के स्मार्टफोन पहले से महंगे हो सकते हैं। कुल मिलाकर आने वाले महीनों में स्मार्टफोन खरीदना पहले जितना आसान नहीं रहेगा।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile