सैमसंग गैलेक्सी A (2017) सीरीज 5 जनवरी को होगा लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी A (2017) सीरीज 5 जनवरी को होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज 2017 वाटरप्रूफ होगा और इसका प्रदर्शन भी अच्छा होगा.

सैमसंग अपनी 2017 की A सीरीज को 5 जनवरी को पेश करेगा. कंपनी ने इसके लिए मीडिया को इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं. इस इवेंट का आयोजन कुआला लम्पुर, मलेशिया में किया जायेगा. कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि, वह इस इवेंट में गैलेक्सी A सीरीज 2017 को पेश करेगी.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज (2017) के लॉन्च इवेंट वाले दिन ही इस फ़ोन को मलेशिया में भी लॉन्च किया जायेगा. इसके साथ ही सैमसंग इस फ़ोन को CES में भी शो करेगा. गैलेक्सी A सीरीज (2017) में सबसे खास बात है कि इसमें IPX7 वाटर रेजिस्टेंस फीचर मौजूद होगा. यह फीचर सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइसेस पर पहले से ही मौजूद है. सैमसंग मलेशिया के टीज़र में भी जानकारी दी गई है कि, यह फ़ोन वाटर-प्रूफ होगा. 

वैसे अभी तक इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई तरह की जानकारी सामने आई है, जिनमें दावा किया गया है कि यह फ़ोन 5.2-इंच की डिस्प्ले से लैस होगा. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920X1080 पिक्सल है. उम्मीद है कि, यह फ़ोन ओक्टा-कोर Exynos 7880 चिपसेट, 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा. साथ ही इस डिवाइस में 3000mAh की बैटरी भी मौजूद हो सकती है. इस लीक से यह भी पता चला है कि, इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 27,000 होने की उम्मीद है और यह जनवरी के मध्य से सेल के लिए उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo