सैमसंग गैलेक्सी A 2017 की कीमत आई सामने

सैमसंग गैलेक्सी A 2017 की कीमत आई सामने
HIGHLIGHTS

सैमसंग गैलेक्सी A 2017 स्मार्टफ़ोन IP68 सर्टिफाइड होगा, जो इसे डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनाता है.

सैमसंग पहले ही बता चुका है कि, वह गैलेक्सी A 2017 सीरीज को 5 जनवरी को पेश करेगा. यह नई सीरीज IP68 सर्टिफाइड होगी, जो इसे वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस बनाती है. यह एक मुख्य फीचर है जो सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइसेस में ही अभी तक उपलब्ध था. अब लॉन्च से पहले इस फ़ोन की कीमत सामने आई है. साथ ही कुछ और लीक्स के जरिये भी इस फ़ोन के बारे में नए दावे किए गए हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

सैमसंग गैलेक्सी A 2017 सीरीज में जो फ़ोन शामिल होंगे उनके नाम हैं, गैलेक्सी A7 (2017), गैलेक्सी A5 2017 और गैलेक्सी A3 2017. इन तीनों स्मार्टफोंस में NFC और सैमसंग पे का सपोर्ट मौजूद होगा. यह फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस होगा, जिसे होम बटन पर दिया जायेगा. नए फोंस का डिजाईन भी बहुत कुछ गैलेक्सी S7 के जैसे ही होगा.

सैमसंग गैलेक्सी A 2017, जिसे सबसे पहले मलेशिया में पेश किया जायेगा, इसकी कीमत Rs. 30,000 से कम ही होगा. सैममोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी A7 की कीमत $424 (लगभग Rs. 29,000) होगी, वहीँ गैलेक्सी A5 की कीमत $378 (लगभग Rs. 26,000) होगी.

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo