Samsung का AI असिस्टेंट Bixby अब वाइस कमांड फीचर करेगा सपोर्ट

HIGHLIGHTS

लॉन्चिंग के वक्त Samsung का Bixby असिस्टेंट वॉइस कमांड सपोर्ट नहीं करता था.

Samsung का AI असिस्टेंट Bixby अब वाइस कमांड फीचर करेगा सपोर्ट

Samsung Galaxy S8 और S8 plus को इन बिल्ट वर्चुअल AI असिस्टेंट Bixby के साथ लॉन्च किया गया था. इस एप्लीकेशन की सीधी टक्कर गूगल असिस्टेंट, अमेजन एलेक्सा एप्पल सीरी से थी. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

लॉन्चिंग के वक्त Samsung का Bixby असिस्टेंट वॉइस कमांड सपोर्ट नहीं करता था. Samsung ने अपने इस एप्लीकेशन का अपडेट लॉन्च किया है जिसके बाद यह एप्लीकेशन वाइस कमांड सपोर्ट करेगा. हालांकि यह अपडेट अभी सिर्फ कोरिया में लॉन्च किया गया है.  

गैलेक्सी S8 में 1440 X 2960p का रिजल्यूशन है. इससे पहले एलजी G6 में भी 18:9 का आस्पेक्ट रेसियो देखा गया था. डिवाइस के बॉटम में ऑन स्क्रीन नेविगेशन बटन मौजूद है. फोन के दाएं हिस्से में वॉल्यूम कंट्रोल और पावर बटन हैं.

इस फोन के फ्रंट पैनल में कोई फिजिकल बटन मौजूद नहीं है. इसका मतलब है कि यूजर अपनी जरूरतों के मुताबिक ऑन स्क्रीन कंट्रोल्स को कस्टमाइज्ड कर सकता हैं. गैलेक्सी S8 में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है. आप को बता दें कि अभी तक किसी भी फोन में इस प्रोसेसर का इस्तेमाल नहीं किया गया है. 

इसके अलावा इस फोन में 5.8 इंच और गैलेक्सी S8 प्लस में 6.2 इंच का QHD Super AMOLED डिस्प्ले होगा. ये दोनों फोन IP68 तकनीक  से लैस है जिससे इसे डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन मिलता है.

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo