Redmi Y3 का ड्यूरेबिलिटी टेस्ट विडियो आया सामने
24 अप्रैल को लॉन्च होगा डिवाइस
32MP सेल्फी कैमरा होगा ख़ासियत
डिवाइस में दी जाएगी 4,000mAh की बैटरी
Xiaomi जल्द अपने Redmi Y3 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने वाला है जो कि एक मिड-रेंज डिवाइस होगा और इसकी ख़ासियत इसका 32MP सेल्फी कैमरा होगा। लॉन्च से पहले कम्पनी ने एक विडियो जारी किया है जिसमें डिवाइस की बिल्ड क्वालिटी को टेस्ट किया जा रहा है।
Surveyयह एक मिनट से भी कम का विडियो है और विडियो से पुष्टि होती है कि डिवाइस को वाकई Redmi Y3 के नाम से लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा मिलने वाला है जिसे वर्टीकली अलाइन किया जाएगा। कैमरा सेंसर के नीचे LED फ़्लैश मौजूद है और बैक पैनल के सेंटर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह डिवाइस का ब्लू वैरिएंट है लेकिन डिज़ाइन की वजह से यह अलग-अलग लाइट पड़ने पर कई कलर्स रिफ्लेक्ट करता है। Redmi Y3 को वॉटरड्रॉप नौच डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा और इस नौच में एक 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
How about the build quality? See it for yourself. Will you drop your phone like that? #32MPSuperSelfie arriving on 24-04-2019. pic.twitter.com/rYOguJazj3
— Mi India (@XiaomiIndia) 20 April 2019
ड्यूरेबिलिटी टेस्ट में Redmi Y3 को एक वेस्टबास्केट में रख कर सीढ़ियों से नीचे फैंका गया। इस टेस्ट को डिवाइस ने पास कर लिया है लेकिन विडियो में डिवाइस को उतना पास से नहीं दिखाया गया है कि पता लगा पाएं कि गिरने के बाद डिवाइस पर कोई स्क्रैच तो नहीं आया है।
Redmi Y3 को भारत में 24 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा और इसकी ख़ासियत डिवाइस में मौजूद 32MP का सेल्फी कैमरा होगा। कम्पनी ने यह भी पुष्टि की है कि डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी और स्प्लैश प्रोटेक्शन दिया जाएगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile