HIGHLIGHTSRedmi Note 9 Pro 5G मोबाइल फोन को एक आधिकारिक रेंडर में देखा गया है
ऐसा माना जा रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल सकता है
हालाँकि ऐसा भी सामने आ रहा है कि Redmi Note 9 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको एक 108MP का प्राइमरी सेंसर मिल सकता है
Vostro 3501
Popular tech to stay connected anywhere. Save more on exciting Dell PCs.
Click here to know more
AdvertisementsRedmi Note 9 Pro 5G आधिकारिक रेंडर को कंपनी द्वारा इस सप्ताह Redmi Note 9 सीरीज के लॉन्च से पहले ही जारी किया गया है। रेंडर फोन के बैक पैनल के टॉप पर फ़िरोज़ा रंग को दिखाता है, जो नीचे की तरफ एक पीच शेड को दर्शा रहा है। स्मार्टफोन को एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के अंदर एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ, एक एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ देखा जाता है। Redmi Note 9 Pro 5G में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होने की खबर आ रही हैं। Redmi Note 9 सीरीज के तीनों फोन 26 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है।
Redmi के जनरल मैनेजर लू वीबिंग ने Weibo पर Redmi Note 9 Pro 5G का आधिकारिक रेंडर साझा किया। स्मार्टफोन बैक पैनल के फ़िरोज़ा-पीच शेड्स के अलावा, इमेज से पता चलता है कि स्मार्टफोन में दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर है, साथ ही साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
वीबिंग ने यह भी संकेत दिया कि रेडमी नोट 9 सीरीज को एक एडवांस्ड कैमरा सेटअप से लैस किया जाने वाला है। हाल के लीक के अनुसार, एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप हो सकता है जो 108-मेगापिक्सल का एक प्राइमरी कैमरा होने वाला है, एक सुपर वाइड-एंगल लेंस, एक टेलीफोटो लेंस और एक मैक्रो लेंस भी इसमें आपको नजर आने वाला है। QEarlier, Redmi के कार्यकारी ने सुझाव दिया था कि Redmi Note 9 Pro 5G को Snapdragon 750G SoC द्वारा लैस करके लॉन्च किया जा सकता है।
नया लीक जो इस मोबाइल फोन को लेकर सामने आया है, उसके अनुसार इस मोबाइल फोन में आपको नया धमाका कैमरा देखने को मिलने वाला है, इसके अलवा इसके डिजाईन में भी काफी नयापन आपको देखने को मिलेगा। हम सभी जानते हैं और हमने देखा भी है कि Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन में एक 108MP का कैमरा रखा गया था। अगर हम डिजिटल चैट स्टेशन एक मशहूर टिपस्टर की बात करें तो इसके अनुसार सामने आया है कि इस मोबाइल फोन में अन्य कैमरा कैसे होने वाले हैं। इस नए मोबाइल फोन को Redmi Note 9 Pro 5G के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि भारत में इस मोबाइल फोन को Redmi Note 9 Pro T के तौर पर या किसी अन्य नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि मोबाइल फोटोग्राफी से बढ़िया तसवीरें लेने वाले लोगों के लिए यह एक बढ़िया कैमरा फोन के तौर पर आ सकता है।
आपको बता देते है कि Redmi Note सीरीज में 108MP का कैमरा एक बड़ा अपडेट हो सकता है। डिजिटल चैट स्टेशन ने इस बात को भी माना है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक बड़ा कैमरा सेंसर मिलने वाला है, हइसका लेंस भी काफी प्रभावी होने की संभावना है। इमेज क्वालिटी भी इस मोबाइल फोन में आपको बेहतर नजर आ सकती है, हालाँकि Mi 10T Pro के कैमरा के साथ आखिर यह कितना टिकता है, इस बारे में अभी जानकारी इसके लॉन्च के बाद ही सामने आयेगा।
अगर हम 108MP कैमरा सेटअप की बात करें तो आपको बता देते है कि इसके अलावा Redmi Note 9 Pro 5G मोबाइल फोन में आपको एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिलने वाला है, जिसके रेजोल्यूशन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में एक टेलीफोटो लेंस भी होने वाला है, जो रेड्मी सीरीज में पहली दफा ही शामिल होने वाला है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक मैक्रो लेंस भी मिलने वाला है, यह वैसा ही होगा जैसा हमने भारत में लॉन्च किये जा चुके Redmi Note 9 Pro में देखा है।
标配工程机108mp主摄+超广+长焦+微距。
— Digital Chat Station (@StationChat) November 23, 2020
镜头规格说不上很好,但相对轻薄且便宜啊。
नए Redmi Note 9 Pro में आपको स्नेपड्रैगन 750G 5G प्रोसेसर मिलने वाला है, इससे ही यह पता चलता है कि Redmi Note सीरीज में आपको 5G सपोर्ट मिलने वाली है। अभी हाल ही में स्नेपड्रैगन 750G चिपसेट को एक मिड-रेंज चिपसेट के तौर पर 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया था। यह प्रोसेसर पेपर्स पर स्नेपड्रैगन 765G के बराबर ही नजर आता है। अब अगर रेड्मी नोट 9 की सीरीज में इस प्रोसेसर को देखा जाने वाला है तो हम कह सकते हैं कि आपको अच्छी खासी परफॉरमेंस भी इस मोबाइल फोन में मिलने वाली है।
Xiaomi की ओर से इस मोबाइल फोन के डिजाईन को भी एक टीज़र फोटो के माध्यम से सामने रखा गया है। जैसे की लीक से सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको कैमरा मोड्यूल पर एक सर्कुलर बंप नजर आ रहा है। यह आपको एक ग्लास पैनल के साथ नजर आने वाला है। इस मोबाइल फोन में अगर हम कलर की बात करें तो एक कलर के बारे में जानकारी मिल रही है कि पुख्ता तौर पर इसमें आपको डार्क ब्लू कलर मिलने वाला है। यह एक ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आयेगा। इसके अलावा अगर हम फ्रंट की बात करें तो ऐसा कहा जा रहा है कि इस मोबाइल फोन को POCO X3 के जैसे डिजाईन के साथ लाया जा सकता है, साथ ही यह Redmi Note 9 Pro Max से भी मिलता जुलता हो सकता है। सेल्फी के लिए फोन में आपको एक सिंगल पंच-होल कैमरा भी मिलने वाला है।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!
टॉप प्रोडक्ट्स
पोपुलर मोबाइल फोंस
सारे पोस्ट देखेंहॉट डील्स
सारे पोस्ट देखेंDigit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार