Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन 6 नवम्बर को भारत में किया जाएगा सेल, जानिये कीमत और स्पेक्स

Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन 6 नवम्बर को भारत में किया जाएगा सेल, जानिये कीमत और स्पेक्स
HIGHLIGHTS

Xiaomi के Redmi Note 8 Pro मोबाइल फोन को 6 नवम्बर को सेल के लिए लाया जाने वाला है,

इस मोबाइल फोन की सेल अमेज़न इंडिया पर दोपहर 12:00PM से शुरू होने वाला है

इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन के स्टैण्डर्ड वर्जन को 5 नवम्बर को ही सेल के लिए लाया जाने वाला है

Xiaomi के Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन को जल्द ही सेल के लिए लाया जाने वाला है, आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन की सेल 6 नवम्बर को होने वाली है। यह मोबाइल फोन अमेज़न इंडिया पर 6 नवम्बर को दोपहर 12:00PM पर सेल के लिए लाया जाने वाला है। अभी कुछ हफ़्तों पहले Xiaomi की ओर से उसकी Redmi Note 8 सीरीज को लॉन्च किया गया है। अगर हम Redmi Note 8 Pro मोबाइल फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन की कीमत Rs 14,999 है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन के 6GB रैम और 8GB रैम एक साथ 128GB स्टोरेज मॉडल को क्रमश: Rs 15,999 और Rs 17,999 में पेश किया गया था। अगर हम कलर ऑप्शन की बात करें तो इस मोबाइल फोन को आप हालो वाइट, गामा ग्रीन और शैडो ब्लैक रंगों में ले सकते हैं। 

इसके अलावा Xiaomi के Redmi Note 8 मोबाइल फोन के स्टैण्डर्ड वर्जन 5 नवम्बर को सेल के लिए लाया जाने वाला है, यह मोबाइल फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ Rs 9,999 और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल आप Rs 12,999 में खरीद सकते हैं, इस मोबाइल फोन को स्पेस ब्लैक, मूनलाइट वाइट, और नेपच्यून ब्लू रंगों में लिया जा सकता है। 

Redmi Note 8 Specifications

Redmi Note 8 के स्पेक्स की बात करें तो कम्पनी ने डिवाइस को 6.3 इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है और फोन को चार रंगों मूनलाइट वाइट, कॉस्मिक पर्पल, स्पेस ब्लैक और नेप्ट्यून ब्लू विकल्पों में लॉन्च किया गया है। डिवाइस को औरा फ्लूइड डिज़ाइन के साथ उतारा गया है और साथ ही phone को P2i स्प्लैश प्रुफ कोटिंग दी गई है। कैमरा की बात करें तो फोन में क्वाड कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल के लेंस हैं। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है।

Redmi Note 8 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ लाया गया है जिसे एड्रेनो 610 GPU के साथ पेयर किया गया है और फोन को 4GB तथा 6GB LPDDR4X RAM और 64GB तथा 128GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है। फोन में डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट मिल रहा है जिसके ज़रिए स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Redmi Note 8 Pro Specifications

Redmi Note 8 Pro फोन में 6.5 इंच की डॉट नौच डिस्प्ले दी गई है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.4% है। Redmi Note 8 Pro के Optics की बात करें तो फोन में क्वैड कैमरा को शामिल किया गया है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 20MP का कैमरा दिया गया है जो कई AI फीचर्स के साथ आया है जिसमें AI ब्यूटीफाई, AI पोर्ट्रेट शॉट्स और फेस अनलॉक फीचर के साथ आया है।

परफॉरमेंस की बात करें तो फोन को मीडियाटेक हीलियो G90T के साथ लॉन्च किया गया है और फोन एंड्राइड 10 पर आधारित MIUI 10 पर लॉन्च किया है। कम्पनी ने यह भी खुलासा किया है कि डिवाइस को दिसम्बर में MIUI 11 का अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। Gaming को बेहतर बनाने के लिए लिक्विड कूल सिस्टम को भी शामिल किया गया है। डिवाइस में 6GB LPDDR4X RAM, 64GB और 128GB UFS 2.1 स्टोरेज को शामिल किया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo