इंडियन मार्किट में लॉन्च के काफी करीब आया Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन, ऑनलाइन लिस्टिंग से मिली जानकारी

इंडियन मार्किट में लॉन्च के काफी करीब आया Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन, ऑनलाइन लिस्टिंग से मिली जानकारी
HIGHLIGHTS

BIS लिस्टिंग में सामने आया Redmi Note 10 Pro जल्दी इंडिया में हो सकती है लॉन्चिंग

Redmi Note 10 Pro को मिलेगा 5G सपोर्ट

5G फोन की लंबी लिस्ट में शामिल होगा Redmi Note 10 Pro

इस महीने की शुरुआत में, मॉडल नंबर M2101K6G के साथ एक Xiaomi फोन को फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (FCC) से सर्टिफिकेशन मिला था। हैंडसेट को अन्य प्रमाणन प्लेटफ़ॉर्म जैसे ईईसी, एमसीएमसी और आईएमडीए से भी मंजूरी मिली है। एफसीसी प्रमाणन के माध्यम से यह पता चला था कि M2101K6G मॉडल का मोनीकर रेडमी नोट 10 प्रो है। फोन के इंडिया मॉडल यानी मॉडल नंबर M2101K6I ने भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से प्रमाणन प्राप्त किया है। बीआईएस प्रमाणन एक अच्छा संकेत है कि यह उपकरण भारत में भी जाएगा।

M2101K6I फोन के अलावा, BIS प्राधिकरण ने एक अन्य डिवाइस को भी मंजूरी दी है, जिसका मॉडल नंबर M2101K6P है। M2101K6P रेडमी नोट 10 प्रो का वेरिएंट हो सकता है, लेकिन इसकी पहचान अभी तक सामने नहीं आई है।

Redmi Note 10 Pro को FCC की वैबसाइट पर M2101K6G मॉडल नंबर के साथ देखा गया था। डिवाइस को यूरोपीय ईकोनोमिक कमिशन द्वारा सर्टिफिकेशन मिल चुका है। इसके अलावा डिवाइस को सिंगापुर की IMDA और मलेशिया की MCMC द्वारा सर्टिफिकेशन मिला है।

सर्टिफिकेशन से Redmi Note 10 Pro के नाम का तो पता नहीं चला है लेकिन एक अन्य सर्टिफिकेशन एजेंसी से डिवाइस के मार्केट नेम का पता चला है। Digital Chat Station द्वारा वेबो पर एक तस्वीर पोस्ट की गई थी जिससे पता चलता है कि डिवाइस 5G सपोर्ट के साथ आएगा। अन्य लीकर Sudhanshu Ambhore ने पुष्टि की है कि M2101K6G मॉडल नंबर वाला यह डिवाइस Redmi Note 10 Pro 5G होगा।

अभी फोन के स्पेक्स सामने नहीं आए हैं लेकिन उम्मीद है कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 700 5G सीरीज़ या मीडियाटेक की Dimensity सीरीज़ द्वारा संचालित होगा। डिवाइस में बड़ी बैटरी मिलेगी जिसमें 5020mAh तक की क्षमता की बैटरी मिलेगी और डिवाइस को 30W फास्ट चार्जिंग मिलेगी और यह एंडरोइड 11 पर काम करेगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo