स्नैपड्रैगन 865, 64MP सोनी सेंसर के साथ आएगा Redmi K30 Pro

स्नैपड्रैगन 865, 64MP सोनी सेंसर के साथ आएगा Redmi K30 Pro
HIGHLIGHTS

डिवाइस में मिलेगा 64MP Sony IMX686 सेंसर

स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर होगा संचालित

Redmi K30 Pro के नए लीक में पता चला है कि डिवाइस में Poco X2 जैसा ही सामान्य सेंसर मिलेगा। Digital Chat Station नाम के टिप्स्टर ने Weibo पर एक विडियो पोस्ट किया है जो 64MP Sony IMX686 सेंसर से लैस होगा और डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा मिलेगा। ये चार कैमरा वर्टिकली मौजूद होगा जैसा कि हम Poco X2 में जाकर मिलेगा।

Redmi K30 Pro को दिसम्बर में Redmi K30 के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। Xiaomi ने चीन में दो स्मार्टफोंस को लॉन्च किया था जो कि Redmi K30 के ही दो वैरिएंट हैं। अब Redmi K30 Pro की मौजूदगी की पहली झलक मिली है। स्मार्टफोन को गीकबेंच पर देखा जा चुका है और लिस्टिंग से आगामी Redmi हैंडसेट के स्पेक्स का खुलासा हुआ है।

Redmi K30 Pro को Geekbench 5.1 पर देखा गया है और लिस्टिंग से पता चला है कि Redmi K30 Pro लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। इसके अलावा, हैंडसेट को 8GB रैम के साथ पेयर किया जाएगा और फोन Android 10 पर काम करेगा। Redmi K30 Pro को गीकबेंच पर सिंगल-कोर टेस्ट में 903 और मल्टी-कोर में 3362 स्कोर प्राप्त हुआ है। पिछले साल लॉन्च हुए Redmi K20 Pro को सिंगल कोर टेस्ट में 750 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2800 स्कोर मिला था।

Xiaomi ने Redmi K30 को 4G और 5G मॉडल्स में पेश किया गया था। स्मार्टफोन में 6.67-inch की डिस्प्ले दी गई है और इसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल तथा रिफ्रेश रेट 120Hz है। Pro वैरिएंट को भी 120Hz refresh rate की डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है। Redmi K30 में 6GB और 8GB रैम दी गई है और फोन में 64MP + 8MP + 5MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा मिलता है। Redmi K30 में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है और फोन 4500mAh की बैटरी से लैस है।

Xiaomi अपने कई स्मार्टफोंस को स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ लॉन्च करने वाला है। Redmi K30 Pro मार्च में पेश किए जाने की सम्भावना है और इसके बाद Poco F2, Xiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro भी लिस्ट में शामिल हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo