Redmi K30 Pro 5G और Pro Zoom Edition हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेक्स

Redmi K30 Pro 5G और Pro Zoom Edition हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेक्स
HIGHLIGHTS

Redmi K30 Pro 5G हुआ लॉन्च

चीन में हुए दोनों फोंस लॉन्च

Redmi ने चीन में अपनी K-सीरीज़ के तहत दो नए स्मार्टफोंस लॉन्च कर दिए हैं। ये स्मार्टफोंस Redmi K30 Pro 5G और K30 Pro 5G Zoom हैं। इस सीरीज़ में पहली दफा ज़ूम एडिशन को लाया गया है। स्मार्टफोन की खासियत इसका दमदार कैमरा सेटअप है।

Redmi K30 Pro 5G को पिछले फोन की राह पर ही लाया गया है। फोन टॉप लाइन स्पेसिफिकेशन और बढ़िया फॉर्म फैक्टर के साथ आया है। हालांकि, दाम को किफ़ायती रखने के लिए वायरलेस चार्जिंग फीचर को हटा दिया गया है।

Redmi K30 Pro 5G पिछले फोन जैसे डिज़ाइन के साथ आया है। 2020 में लॉन्च हुए 5G स्मार्टफोन से हट कर नई K30 सीरीज़ मॉडल K20 Pro जैसे पॉप-अप कैमरा के साथ आया है। Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने बताया कि पॉप-अप कैमरा और 5G का मेल 2020 में बहुत कमी से देखा जाएगा लेकिन कंपनी ने इसे मुमकिन किया है और इसके लिए कुछ एडजस्टमेंट किए हैं जिसमें स्टैक्ड मदरबोर्ड डिज़ाइन शामिल है।

Redmi K30 Pro 5G कर्व्ड बैक के साथ आया है जो कि OnePlus 7T जैसे क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ आया है। पिछले रेडमी मॉडल में पिल-शेप्ड वर्टिकल कैमरा देखा गया था। पॉप-अप कैमरा फुल व्यू डिस्प्ले एक्सपिरियन्स ऑफर करेगा और 92.7% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो ऑफर करता है। पॉप-अप कैमरा भी पिछले फोन से तेज़ है और केवल 0.58 सेकंड में अप और डाउन होता है।

फोन को चार रंगों ब्लू, पर्पल, ग्रे और व्हाइट विकल्प में उपलब्ध है। सभी वेरिएंट में रेड पॉवर बटन दिया गया है। Redmi ने Keith Haring फ़ाउंडेशन के साथ साझेदारी की है जिससे कूल केस रिलीज़ किए जा सकें। इन केस की कीमत 49 yuan (~$7) है।

Redmi K30 Pro 5G Specs

Redmi K30 Pro 5G स्नैपड्रैगन 865 फ्लैगशिप प्रॉसेसर के साथ आया है जो 2.84GHz पर क्लोक्ड है। इसे 256GB UFS 3.1 स्टोरेज और 8GB LPDDR5 RAM के साथ आएगा। स्टैंडर्ड वेरिएंट 6GB LPDDR4X रैम के साथ आया है।

फोन में 6.67 इंच की सैमसंग E3 Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है और HDR10+ सपोर्ट करती है। स्क्रीन 180Hz टच सेंपलिंग रेट के साथ आती है। फोन स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट द्वारा संचालित है आर SA/NSA 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है। कंपनी ने अच्छी 5G कनैक्टिविटी के लिए 360 डिग्री अंटेना डिज़ाइन का इस्तेमाल किया है। फोन Wi-Fi 6, सुपर ब्लुटूथ, NFC, 3.5mm हैडफोन जैक और IR पोर्ट को शामिल किया गया है। फोन में Hi-Res औडियो सपोर्ट और 1.2cc स्पीकर शामिल किए गए हैं।

फोन में VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो 9 टेम्प्रेचर सेन्सर्स के साथ आया है जो ओवरहीटिंग को कम करता है।  

Redmi K30 Pro 5G Cameras

Redmi K30 Pro 5G क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आया है। कैमरा सेटअप में 64MP Sony IMX686 प्राइमरी सेन्सर दिया गया है जो OIS के साथ आया है, दूसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, तीसरा 8MP का टेलीफोटो/मैक्रो लेंस (OIS केई साथ) और 2MP का डेप्थ इन्फॉर्मेशन दिया गया है। फोन 8K विडियो शूट और सुपर स्लो-मो विडियो फीचर भी दिया है।

Redmi K30 Pro zoom में 20MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 120 fps स्लो-मो विडियो और टाइम-लेप्स शूटिंग के साथ आया है।

Redmi K30 Pro 5G में 4700mAh  की बैटरी दी गई है जो 63 मिनट में 100% चार्ज हो सकता है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग दी गई है।

Redmi K30 Pro के 6GB (LPDDR4X) + 128GB का दाम 2999 yuan (~$424) रखा गया है, जबकि 8GB + 128GB वेरिएंट 3399 yuan (~$480) में आया है और 8GB + 256GB मॉडल 3699 yuan (~$523) में उपलब्ध है।

Redmi K30 Pro Zoom edition के 8GB + 128GB मॉडल को 3799 yuan (~$537) में खरीद सकते हैं और 8GB +256GB वेरिएंट 3999 yuan ($565) में मिल रहा है।

Redmi K30 Pro 5G को 27 मार्च से चीन में सेल किया जाएगा।  

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo