12GB रैम और SD855+ के साथ लॉन्च हुआ Redmi K20 Pro Exclusive Edition

12GB रैम और SD855+ के साथ लॉन्च हुआ Redmi K20 Pro Exclusive Edition
HIGHLIGHTS

12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज से है लैस

स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट द्वारा है संचालित

Redmi ने इस साल की शुरुआत में फ्लैगशिप Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था जो स्नैपड्रैगन 855 SoC, 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि, जब से SD855+ चिपसेट लॉन्च हुआ है तब से ही सभी स्मार्टफोन निर्माता अपने फ्लैगशिप डिवाइस को अपग्रेड कर रही हैं और अब Redmi भी इस दौड़ में पीछे नहीं है।

कई दिनों तक डिवाइस को रिवील करने के बाद आख़िरकार Redmi K20 Pro Exclusive Edition लॉन्च हो गया है। जैसे कि उम्मीद की जा रही थी डिवाइस को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसकी क्लॉक स्पीड 2.96GHz है तथा चिपसेट को एड्रेनो 640 GPU के साथ पेयर किया गया है।

स्मार्टफोन में एक बड़ा अपग्रेड मेमोरी डिपार्टमेंट में है। फोन को 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

फोन को समान कैमरा स्पेक्स के साथ लाया गया है। कैमरा की बात करें तो रेड्मी के20 प्रो मोबाइल फ़ोन में 20MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा को लाया गया है जिसे ड्रॉप प्रोटेक्शन दिया गया है और कैमरा को सफायर ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। फ्रंट कैमरा में पनोरमा सेल्फी, AI सीन डिटेक्शन, AI पोर्ट्रेट और AI फेस अनलॉक दिया गया है।

स्मार्टफोन के बैक पर तीन कैमरा दिए गए हैं जो AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और फोन में 48MP का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर है, वहीं दूसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरा कैमरा 8MP टेलीफ़ोटो लेंस है। Redmi K20 Pro का कैमरा 960FPS स्लो-मोशन विडियो और 60FPS पर UHD 4K विडियो सपोर्ट करता है।

Redmi K20 Pro को 6.39 इंच की AMLOED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जो 91.9 स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है और इसे HDR सपोर्ट दिया गया है। Redmi K20 Pro को कम्पनी ने ग्लेशियर ब्लू, फ्लेम रेड और कार्बन ब्लैक कलर में लाया गया है और फोन में 7th जनरेशन का इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। बढ़िया एक्सपीरियंस के लिए डार्क मोड, रीडिंग मोड को भी शामिल किया गया है। डिवाइस के बैक पर 3D कर्व्ड ग्लास बैक दिया गया है जिसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है। स्मार्टफोन का वज़न 191 ग्राम है। 

Redmi K20 Pro Exclusive Edition Price

कीमत की बात करें तो Redmi K20 Pro Exclusive Edition के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 2,699 Yuan (लगभग $380), जबकि 8GB + 512GB वैरिएंट की कीमत 2,999 Yuan (लगभग $423) रखी गई है। बात करें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वैरिएंट की तो इसकी कीमत 3,199 Yuan (लगभग $451) रखी गई है। हाई वैरिएंट को इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 2,999 Yuan (~$423) में सेल किया जाएगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo