बजट स्मार्टफोन के तौर पर Redmi 9i भारत में हुआ लॉन्च

बजट स्मार्टफोन के तौर पर Redmi 9i भारत में हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

Redmi 9i को भारत में किया गया लॉन्च

Rs 8,499 से शुरू होती है Redmi 9i की कीमत

18 सितंबर से सेल में आएगा रेडमी का नया बजट फोन

Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने भारत में अपना नया Redmi 9i बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन को दो वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल तथा 4GB RAM + 128GB स्टोरेज विकल्प में पेश किया गया है और दोनों मॉडल की कीमत क्रमश: Rs 8,499 और Rs 9,299 रखी गई है। फोन मिडनाइट ब्लैक, सी ब्लू और नेचर ग्रीन रंगों में उतारा गया है। Redmi 9i को 18 सितंबर दोपहर 12 बजे Flipkart, मी.कॉम और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल किया जाएगा।

Redmi 9i Specs

Redmi 9i में 6.53 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। स्मार्टफोन 2GHz Octa-Core MediaTek Helio G25 द्वारा संचालित है जिसे IMG PowerVR GE8320 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Redmi 9i में 5,000mA की बैटरी दी गई है जो 10w चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में सिंगल 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसे LED फ्लैश का साथ भी दिया गया है और इस सेन्सर का अपर्चर f/2.2 है और फोन में एक 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है जो फेस अनलॉक सपोर्ट करता है। डिवाइस एंडरोइड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है।

फोन पर कोई फिंगरप्रिंट सेन्सर नहीं दिया गया है लेकिन आप फेस अनलॉक की मदद से डिवाइस खोल सकते हैं। कनैक्टिविटी के लिए ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 802.11 b/g/n, ब्लुटूथ 5, GPS + GLONASS और माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo