Amazon इंडिया ने 22 फरवरी को Fab Phones Fest की घोषणा की थी जो 25 फरवरी तक चलने वाला है और इस सेल के दौरान यूज़र्स को कई स्मार्टफोंस पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं. अमेज़न पर आप कुछ स्मार्टफोंस पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट पा सकते हैं. साथ ही कई बैंक ऑफर भी सेल में रखे गए हैं. अगर आप एक नए स्मार्टफोन की खोज कर रहे हैं तो अमेज़न फैब फोंस फेस्ट में बेहतरीन डील्स का लाभ उठा सकते हैं.
आज की खास डील की बात करें तो Xiaomi के Redmi 9A स्मार्टफोन को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं. यह स्मार्टफोन अमेज़न सेल में बेसित डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ मिल रहा है.
Redmi 9A दो स्टोरेज वेरिएंट में अत है. इसके 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 6,799 रुपये रखी गई है। बात करें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल की तो इसे 7,499 रुपये में सेल किया जा रहा है। हालांकि, अगर आप इस स्मार्टफोन को कोटेक बैंक क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई टांजेक्शन से खरीदते हैं तो 10% इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ इस फोन को खरीद सकते हैं.
Redmi 9A की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 6.53 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन को औरा 360 डिज़ाइन दिया गया है और यह यूनीबॉडी 3D डिजाइन के साथ आया है। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G25 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और गेमिंग के लिए इसमें हाइपर इंजन गेम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यूजर्स को स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड दिया गया है।
रेडमी 9A एंडरोइड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए आपको फोन में 13MP का AI रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ एक LED फ्लैश मौजूद है। कैमरा में कई फोटोग्राफी मोड भी दिए गए हैं और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा रखा गया है जो फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है।
बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है और इसे 10W के फास्ट चार्जर के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी दो दिन तक चलेगी। फोन 24 घंटे का विडियो प्ले ऑफर करेगा और फोन को P2i कोटिंग दी गई है जो इसे पानी से बचाती है।
Price: | ₹8600 |
Release Date: | 02 Sep 2020 |
Variant: | 128 GB/4 GB RAM , 32 GB/3 GB RAM |
Market Status: | Launched |