Realme XT Pro जल्द आएगा स्नैपड्रैगन 730G SoC और क्वैड रियर कैमरा के साथ

HIGHLIGHTS

स्नैपड्रैगन 730G SoC से होगा लैस

मिलेगा क्वैड रियर कैमरा

Realme XT Pro जल्द आएगा स्नैपड्रैगन 730G SoC और क्वैड रियर कैमरा के साथ

Realme जल्द Realme XT स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है और यह कम्पनी का पहला फोन है जो 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आएगा। इस महीने कम्पनी चीन में अपना Realme Q स्मार्टफोन भी लॉन्च करने वाली है लेकिन नई रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी एक अन्य स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो क्वैड कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 730G SoC से लैस होगा। अभी इस स्मार्टफोन की कुछ ख़ास स्पेसिफिकेशंस सामने आई हैं जिनसे कैमरा हार्डवेयर, डिस्प्ले साइज़, डिस्प्ले रेज़ोल्यूशन, प्रोसेसर और मेमोरी का पता चला है। अटकलें लगे जा रही हैं कि स्मार्टफोन को Realme XT Pro नाम दिया जाएगा।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

लेटेस्ट लीक वेबो पर Digital Chat Station नाम के अकाउंट के ज़रिए सामने आया है, जिससे पता चलता है कि फोन में 6.4 इंच की सैमसंग द्वारा बनाई गई AMOLED डिस्प्ले मिलेगी और यह 1,080 x 2,340 पिक्सल वाली फुल HD+ डिस्प्ले होगी। स्मार्टफोन में वॉटरड्राप डिस्प्ले मिलने वाली है।

स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। Realme का आगामी स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 730G SoC द्वारा संचालित होगा जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। हालांकि, यह खुलासा नहीं हुआ है कि फोन में कितना एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलेगा।

कैमरा की बात करें तो Realme के इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, फोन के बैक पर क्वैड रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा, दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर होगा जो कि वाइड एंगल सेंसर होगा, तथा तीसरा और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल सेंसर्स होंगे। ये दो सेंसर्स डेप्थ और मैक्रो सेंसर्स होंगे, जिस तरह रियलमी XT में देखा गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo