Realme X7 को मिला BIS सर्टिफिकेशन, अगले साल लॉन्च हो सकती है सीरीज़

Realme X7 को मिला BIS सर्टिफिकेशन, अगले साल लॉन्च हो सकती है सीरीज़
HIGHLIGHTS

RMX2176 मॉडल के साथ नज़र आया Realme X7

Realme X7 को मिला BIS सर्टिफिकेशन

Rs 20,000 से शुरू होगी Realme X7

Realme के CEO माधव सेठ ने X7 सीरीज़ के बारे में पुष्टि की है कि इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा। और अब Realme X7 को देश में BIS सर्टिफिकेशन भी मिल गया है जहां इसे RMX2176 मॉडल नंबर दिया गया है। Realme X7 Pro को इस महीने की शुरुआत में BIS लिस्टिंग में देखा गया था। BIS से इशारा मिला है कि फोन को 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।

Realme X7 को भारत में Rs 20,000 की कीमत में लॉन्च किया जाएगा सकता है जबकि प्रो वेरिएंट की कीमत Rs 24,000 से शुरू होगी।

Realme X7 स्पेक्स

Realme X7 मोबाइल फोन को एंड्राइड 10 के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.4-इंच की FHD+ डिस्प्ले AMOLED पैनल के साथ मिल रही है, इस मोबाइल फोन में आपको गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। फोन में आपको ओक्टा-कोर Dimensity 800U प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 8Gb तक की रैम मिल रही है। 

कैमरा आदि की बात करें तो Realme X7 में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 64MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फ़ोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का ब्लैक और वाइट पोर्ट्रेट सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा फोन के फ्रंट पर एक 32MP का सेंसर मिल रहा है। 

Realme X7 की बात करें तो यह मोबाइल फोन 128GB UFS 2.1 स्टोरेज के साथ आ रहा है, इसके अलावा कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको 4G LTE, Dual band Wi-Fi और Blueooth 5.1, GPS, USB Type C पोर्ट भी मिल रहा है। आपको बता देते हैं कि Realme X7 मोबाइल फोन में आपको एक 4300mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इसे कंपनी की ओर से 65W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ फोन में रखा गया है। 

Realme X7 Pro स्पेक्स

इसके अलावा अगर हम Realme X7 Pro मोबाइल फोन पर गौर करें तो आपको बता देते है कि इसमें आपको एक 6.55-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको ओक्टा-कोर Dimensity 1000+ प्रोसेसर मिल रहा है। फोन में आपको 8GB तक की रैम मिल रही है। 

Realme X7 Pro के कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड कैमरा सेटअप मिल रहा है, इस कैमरा सेटअप में एक 64MP का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी आपको इसमें देखने को मिल रहा है। इसके अलावा इस मोबाइल फ़ो में आपको एक 2MP का ब्लैक और वाइट पोर्टेट सेंसर भी मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 2MP का मैक्रो लेंस भी मिल रहा है, फोन के फ्रंट पर आपको एक 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। 

Realme X7 Pro मोबाइल फोन में आपको 256GB तक की UFS 2.1 स्टोरेज मिल रही है, इसके अलावा फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन भी काफी ज्यादा हैं। इस मोबाइल फोन में आपको एक 4500mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इसमें कंपनी की ओर से 65W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo