Realme X2 चीन में अब इस नए कलर में हुआ उपलब्ध

Realme X2 चीन में अब इस नए कलर में हुआ उपलब्ध
HIGHLIGHTS

चीन में लॉन्च हुआ Realme X2 का नया वैरिएंट

प्राइस 1,599 yuan (~$224) से शुरू

पिछले महीने Realme X2 Pro को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने से पहले Realme ने सितम्बर में अपने मिड-रेंज डिवाइस Realme X2 को चीन और यूरोप और में पेश किया था। स्मार्टफोन को लॉन्च के समय दो रंगों पर्ल वाइट और पर्ल ब्लू विकल्पों में लॉन्च किया गया था और कम्पनी ने अब चीन में Realme X2 का नया Avacado Green कलर भी लॉन्च कर दिया है।

Realme X2 कीमत

डिवाइस के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस 1,599 yuan (~$224) रखा गया है जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 1,899 yuan (~$266) में खरीदा जा सकता है।

Realme X2 स्पेसिफिकेशन

Realme X2 को 6.4 इंच की S-AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जिसके टॉप पर एक ड्यूड्रॉप नौच मौजूद है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और डिस्प्ले 1080 x 2340 पिक्सल का फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। हैंडसेट का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.1 प्रतिशत है।

Realme X2 कम्पनी की ओर से पहला फोन है जो 8nm स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट के साथ आया है जो 2.2 GHz पर क्लोक्ड है। डिवाइस को 6GB और 8GB LPDDR4X RAM विकल्प के साथ उतारा गया है तथा स्टोरेज के लिए 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज दिया गया है, हालांकि, 256GB स्टोरेज विकल्प अभी सेल के लिए उपलब्ध नहीं है। Realme X2 में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए microSD कार्ड स्लॉट दिया गया है।

Realme X2 में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। फोन के बैक पर क्वैड कैमरा सिस्टम दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 सेंसर दिया गया है और इसका अपर्चर f/1.8 है, जिससे यूज़र्स 9280 x 6944 पिक्सल की अल्ट्रा-हाई रेज़ोल्यूशन तस्वीरें शूट कर सकते हैं। इसके अलावा, कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सुपरवाइड लेंस मौजूद है और इसका अपर्चर f/2.25 है, वहीं अन्य दो कैमरा सेटअप में एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस तथा 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। Realme X2 30fps पर 4K विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है। फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप में विडियो रिकॉर्डिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन सपोर्ट दिया गया है।

स्मार्टफोन को एंड्राइड 9 पाई पर आधारित कस्टम-मेड ColorOS 6.1 पर रखा गया है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए Realme X2 में फ्रेम बूस्ट 2.0 और टच बूस्ट 2.0 को शामिल किया गया है।

Realme X2 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। यह कम्पनी का पहला फोन है जिसे OPPO की 30W VOOC 4.0 फ़्लैश चार्ज तकनीक के साथ पेश किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में डुअल-सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC, USB-C और 3.5mm ऑडियो जैक को शामिल किया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo