Realme के दो जबरदस्त फोन लॉन्च, 6000mAh बैटरी-50MP कैमरा और बहुत कुछ, स्टूडेंट्स के लिए बंपर ऑफर
Realme ने आज अपने दो नए फोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारत में Realme Narzo 80 Pro 5G के साथ Realme Narzo 80x 5G को उतारा है. चीनी मोबाइल कंपनी इन दोनों फोन के साथ दमदार ऑफर्स भी दे रही है. स्टूडेंट बेनिफिट्स के अलावा अर्ली बर्ड सेल और स्पेशल लॉन्च डिस्काउंट का फायदा आप ले सकते हैं.
SurveyRealme Narzo 80 Pro 5G की अर्ली बर्ड सेल का फायदा आप Amazon और Realme India की वेबसाइट से ले सकते हैं. इसको आज यानी 9 अप्रैल से शाम 6 बजे से आधी रात तक खरीदा जा सकता है. जबकि Realme Narzo 80x 5G को 11 अप्रैल को शाम 6 बजे से आधी रात तक अर्ली बर्ड सेल के तहत खरीदा जा सकता है.
Realme Narzo 80 Pro 5G के साथ स्टूडेंट्स डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. कंपनी ने बताया है कि Realme Narzo 80 Pro 5G के साथ 1,299 रुपये का एक्सक्लूसिव स्टूडेंट बेनिफिट दिया जा रहा है. स्टूडेंट अपनी आइडेंटिटी को वेरिफाई करके 1 साल के लिए स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन का एडिशनल फायदा ले सकते हैं. इसका फायदा लेने के लिए आपको 9 से 18 अप्रैल के बीच खरीदारी करनी होगी.
यह भी पढ़ें: नया AC खरीदने का प्लान? जरूर समझ लें ये बात, कम खर्च में कमरा बन जाएगा मनाली, ऑनलाइन खरीदने पर चेक करें ये 3 चीजें
Realme Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G की कीमत
Realme Narzo 80 Pro 5G के 8GB RAM +128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 21,499 रुपये है. जबकि 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है. Realme Narzo 80 Pro को स्पीड सिल्वर और रेसिंग ग्रीन ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
Realme Narzo 80x 5G की कीमत की बात करें तो इसके 6GB RAM+128GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. 8GB RAM+128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है. इसको डीप ओशियन और सनलाइट गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
Realme Narzo 80 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स-फीचर्स
डुअल नैनो-SIM के साथ आने वाले Realme Narzo 80 Pro 5G में 6.77 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है. यह 93.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आती है. इसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ 180Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है. यह 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. Realme Narzo 80 Pro 5G में Android 15 बेस्ड realme UI 6.0 दिया गया है.
Narzo 80 Pro 5G MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट के साथ आता है. यह LPDDR4X 12GB तक रैम और UFS 3.1 256GB तक स्टोरेज से साथ आता है. OTG की मदद से 2TB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. रैम को वर्चुअली भी इंटरनल मेमोरी की मदद से 14GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी की बात करें इसके रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ 2MP का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है. इसमें 20x डिजिटल ज़ूम का ऑप्शन मिलता है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है.
इसमें 6000mAh की बैटरी 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. कंपनी का दावा है कि इससे 0 से 100% तक सिर्फ 57 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा 6W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G (SA/NSA), 4G+, 4G, 3G, 2G का ऑप्शन मिलेगा. इसके अलावा Wi-Fi 6, ब्लूटूथ: 5.4, GPS, Beidou, GLONASS, Galileo और एक USB Type-C पोर्ट मिलेगा.
Realme Narzo 80x 5G के स्पेसिफिकेशन्स-फीचर्स
Realme Narzo 80x 5G में 6.72 इंच की LCD स्क्रीन Panda MN228 ग्लास प्रोटेक्शन के साथ दी गई है. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.4% है. इसमें 580 निट्स तक की टिपिकल ब्राइटनेस मिलेगी. इसमें 120Hz रिफ्रेट रेट के साथ 180Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है.
Realme Narzo 80x 5G में MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB तक का रैम ऑप्शन दिया गया है. इसके अलावा इंटरनल मेमोरी की मदद से रैम को वर्चुअली 8GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 256GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गई है.

फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके साथ 2MP मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है.
इस फोन में 6000mAh की बैटरी 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए डुअल 5G, VoLTE, VoWiFi, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ: 5.3, GPS, Beidou, GLONASS, Galileo और एक USB Type-C (2.0) पोर्ट दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान है इकलौता, मिलते हैं इतने बेनिफिट्स की शर्मा जाएंगे Airtel-Vi! अभी कर लें रिचार्ज
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile