Realme C11 आज दोपहर 12 बजे जा रहा है सेल पर, ये हैं टॉप फीचर्स

Realme C11 आज दोपहर 12 बजे जा रहा है सेल पर, ये हैं टॉप फीचर्स
HIGHLIGHTS

Realme C11 स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे Flipkart और Realme.com पर सेल के लिए लाया जाने वाला है

Realme C11 स्मार्टफोन को भारत में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ Rs 7,499 की कीमत में लॉन्च किया गया है

यहाँ आप Realme C11 की सेल डिटेल्स और इसके टॉप फीचर्स के बारे में जान सकते हैं

Realme C11 मोबाइल फोन को आज भारत में सेल के लिए लाया जाने वाला है। आपको बता देते है कि यह सेल Flipkart और Realme.com पर होने जा रही है। इस स्मार्टफोन यानी Realme C11 को आप Rs 7,499 की कीमत में यहाँ लिस्ट भी देख सकते हैं। इस मोबाइल फोन को पिछले महीने देश में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा यह कई बार फ़्लैश सेल में भी लाया जा चुका है। यह स्मार्टफोन ड्यूल-कैमरा साथ आता है। और Realme C11 में आपको एक ओक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर भी मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको दो अलग आलग कलर ऑप्शन मिल रहे हैं, साथ ही इसमें आपको 2GB की रैम के साथ 32GB की स्टोरेज मिल रही है। 

Realme C11 प्राइस इन इंडिया और सेल ऑफर्स 

Realme C11 मोबाइल फोन को आज दोपहर 12:00 PM पर Flipkart और Realme.com के माध्यम से सेल के लिए लाया जाने वाला है। Realme C11 की यह एक और फ़्लैश सेल होने वाली है। आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन के 2GB रैम और 32GB मॉडल को Realme की ओर से Rs 7,499 में लॉन्च किया गया है, यह मात्र एक ही मॉडल में लॉन्च हुआ है। इसके अलावा Realme C11 को आप रिच ग्रीन और रिच ग्रे रंगों में खरीद सकते हैं। 

Realme C11 Specifications (डिस्प्ले)

Realme C11 स्मार्टफोन में Realme UI के साथ एंड्राइड 10 की सपोर्ट मिल रही है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.5-इंच की स्क्रीन HD+ भी मिलने वाली है, यह एक मिनी ड्राप डिस्प्ले है। 

realme c11 sale today on flipkart

Realme C11 Specifications (प्रोसेसर और रैम)

यह स्मार्टफोन यानी Realme C11 एक ड्यूल नैनो सिम के साथ चलने वाला स्मार्टफोन है। हालांकि इसमें आपको Octa-core MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मिल रहा है, जो आपको 2GB की LPDDR4X रैम के साथ मिल रहा है। 

Realme C11 Specifications (कैमरा सेटअप)

आपको बता देते है कि Realme C11 मोबाइल फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसके मोबाइल फोन में आपको एक 13MP का प्राइमरी और 2MP का एक पोर्टेट सेंसर मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको सेल्फी आदि के लिए एक 5MP का सेंसर भी मिल रहा है, जो फोन के फ्रंट पर आपको एक वाटर-ड्राप नौच में नजर आने वाला है। 

Realme C11 Specifications (बैटरी और अन्य खास फीचर्स)

अगर हम स्टोरेज की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Realme C11 मोबाइल फोन में आपको 32GB स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसके अलावा फोन में आपको कनेक्टिविटी ऑप्शन में भी काफी कुछ मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है, जो रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo