आज है Realme 8s स्मार्टफोन की पहली सेल, Flipkart पर मिल रहा 1500 रुपये का डिस्काउंट

आज है Realme 8s स्मार्टफोन की पहली सेल, Flipkart पर मिल रहा 1500 रुपये का डिस्काउंट
HIGHLIGHTS

Realme 8s, Realme के पोर्टफोलियो का नया/लेटेस्ट स्मार्टफोन है, आज इसकी पहली बिक्री है, अर्थात् फोन की पहली सेल आज दोपहर 12PM Flipkart पर है।

Realme 8s उसी डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया गया है जो इस साल की शुरुआत में Realme 8 सीरीज के साथ आया था

Realme 8s की कीमत 6GB रैम मॉडल के लिए 17,999 रुपये और 8GB रैम मॉडल के लिए 19,999 रुपये है। फोन यूनिवर्स ब्लू और यूनिवर्स पर्पल रंगों में आता है

Realme 8s, Realme के पोर्टफोलियो का नया/लेटेस्ट स्मार्टफोन है, आज इसकी पहली बिक्री है, अर्थात् फोन की पहली सेल आज दोपहर 12PM Flipkart पर है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर के साथ आता है, जो कि डायमेंसिटी 800U प्रोसेसर का एक अपग्रेड वर्जन है जिसे रियलमी ने पिछले फोन में इस्तेमाल किया है। Realme 8s उसी डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया गया है जो इस साल की शुरुआत में Realme 8 सीरीज के साथ आया था, लेकिन स्पेक्स सीरीज में पिछले फोन से ज्यादा प्रेरित नहीं लगते हैं। यह भी पढ़ें: BSNL IPTV Service: क्या है BSNL की यह सेवा और कैसे करती है काम, देखें डिटेल में

Realme 8s का इंडिया में प्राइस

Realme 8s की कीमत 6GB रैम मॉडल के लिए 17,999 रुपये और 8GB रैम मॉडल के लिए 19,999 रुपये है। फोन यूनिवर्स ब्लू और यूनिवर्स पर्पल रंगों में आता है। Realme 8s की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे रियलमी के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी और फोन आपके शहर के मेनलाइन ऑफलाइन स्टोर्स से भी उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें: Jio का Airtel-Vi पर भारी वार, बाजार में लाया बिना किसी लिमिट वाले तगड़े प्लान

Realme 8s पर पहली सेल में मिल रहे ऑफर्स 

अगर आप एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या ईज़ी ईएमआई विकल्प का उपयोग करके रियलमी 8एस खरीदते हैं, तो आपको 1,500 रुपये की छूट मिलेगी। यह ऑफर आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन के लिए भी वैलिड है। यह भी पढ़ें: कम बजट में भी निराश नहीं होंगे आप! 7 हज़ार रूपये से भी कम में ये Phones हैं तगड़े फीचर से लैस

Realme 8s स्पेसिफिकेशन्स और फीचर 

Realme 8s एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है, लेकिन इसमें 128GB इनबिल्ट स्टोरेज यूनिफॉर्म है। फोन में 13GB तक की डायनेमिक रैम है, साथ ही 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। रियलमी 8एस में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 फीसदी है। दाईं ओर पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। Realme 8s Android 11-आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। यह भी पढ़ें: 1 जनवरी से बदल जाएगा online shopping का अंदाज़, RBI के नए नियम में कार्ड डीटेल सेव नहीं कर सकेंगे थर्ड पार्टी ऐप

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo