HIGHLIGHTSRealme 7 स्मार्टफोन को पहली दफा 10 सितम्बर को सेल के लिए लाया गया था
इसके बाद यानी सेल के बाद कंपनी ने एक आंकड़ा जारी करते हुए इस बात को सामने रखा है कि पहली ही सेल में Realme 7 स्मार्टफोन के लगभग 1,80,000 यूनिट्स को सेल किया गया है
इस मोबाइल फोन को यानी Realme 7 को अभी हाल ही में Realme 7 Pro के साथ लॉन्च किया गया था
Realme 7 स्मार्टफोन को पहली दफा 10 सितम्बर को सेल के लिए लाया गया था, इसके बाद यानी सेल के बाद कंपनी ने एक आंकड़ा जारी करते हुए इस बात को सामने रखा है कि पहली ही सेल में Realme 7 स्मार्टफोन के लगभग 1,80,000 यूनिट्स को सेल किया गया है। इस मोबाइल फोन को यानी Realme 7 को अभी हाल ही में Realme 7 Pro के साथ लॉन्च किया गया था। इस मोबाइल फोन की कीमत Rs 14,999 है, हालाँकि यह कीमत Realme 7 के बेस वैरिएंट की है। इस स्मार्टफोन की अगली सेल 17 सितम्बर को होने वाली है, हालाँकि इसके अलावा Realme 7 Pro मोबाइल फोन को 14 सितम्बर को दोपहर 12 बजे सेल के लिए लाया जाने वाला है।
Our latest addition to our number series is a sensation! More than 1,80,000 users have selected the faster #realme7.
— realme (@realmemobiles) September 10, 2020
The Most Powerful 64MP Camera Phone is restocking soon. Next sale at 12 PM on 17th September. #CaptureSharperChargeFaster pic.twitter.com/h6ac4vfo1h
Realme 7 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 16,999 रखी गई है जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 16,999 रखी गई है। बात करें Realme 7 Pro की तो इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 19,999 रखी गई है, जबकि 8GB रैम और 8GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 21,999 में उतारा गया है।
Realme 7 में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और इसे 90Hz हाई रिफ्रेश रेट दी गई है। फोन में AMOLED के बजाए LCD स्क्रीन दी गई है लेकिन यह हाई रिफ्रेश रेट ऑफर करती है और इसे गोरीला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
Realme 7 की मोटाई 9.4 मिलीमिटर है और इसका वज़न 196.5 ग्राम है। फोन स्प्लेशप्रुफ है और इसे सिलिकॉन सीलिंग दी गई है जो इसे पानी से डैमेज होने से बचाएगी। डिवाइस में दिया गया पॉवर बटन फिंगरप्रिंट रीडर का भी काम करता है।
Realme 7 मीडियाटेक हीलियो G95 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और यह ओक्टा-कोर CPU है जो Mali-G76 GPU के साथ मिलकर काम करता है। फोन में 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज विकल्प मिल रहे हैं और फोन Realme UI पर काम करता है।
Realme 7 में भी Realme 7 Pro की तरह कैमरा सेटअप दिया गया है और फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर F/2.0 है। Realme 7 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Realme का दावा है कि 65 मिनट में डिवाइस को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। डिवाइस के बॉक्स में 30W डार्ट चार्ज एडाप्टर साथ दिया गया है।
Price: |
![]() |
Release Date: | 03 Sep 2020 |
Variant: | 64GB6GBRAM , 128GB8GBRAM |
Market Status: | Launched |
टॉप प्रोडक्ट्स
पोपुलर मोबाइल फोंस
सारे पोस्ट देखेंहॉट डील्स
सारे पोस्ट देखेंDigit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार