Realme का 5G फोन जल्द 7nm स्नैपड्रैगन 7-सीरीज़ SoC के साथ होगा लॉन्च

Realme का 5G फोन जल्द 7nm स्नैपड्रैगन 7-सीरीज़ SoC के साथ होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

2019 में आएगा Realme का 5G फोन

7nm स्नैपड्रैगन 7-सीरीज़ SoC द्वारा होगा संचालित

IFA 2019 इवेंट में क्वालकॉम ने घोषणा की है कि कम्पनी अपनी स्नैपड्रैगन 7 और 6 सीरीज़ में 5G चिपसेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये चिपसेट 7nm प्रोसेस पर तैयार किए जाएंगा और पॉवर और एफिशिएंसी ऑफर करेंगे। Qualcomm ने यह भी जानकारी दी है कि OEMs पहले ही 5G डिवाइसेज़ पर काम कर रही हैं। अब Realme के CEO Madhav Sheth ने भी पुष्टि कर दी है कि Realme 5G स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा।

Realme 5G Smartphone

Realme 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 सीरीज़ चिपसेट द्वारा संचालित होगा। SoC में स्नैपड्रैगन 5G Modem-RF सिस्टम शामिल होगा। इसमें मॉडेम, RF ट्रांसीवर और RF फ्रंट एंड को शामिल किया जाएगा। नया चिपसेट कम्पनी के नए मॉडल्स को बढ़ाएगा और सभी फ्रीक्वेंसी बैंड्स सपोर्ट करेगा।

Realme ने एक स्टेटमेंट में कहा कि, स्टैंडअलोन (SA) और नॉन-स्टैंडअलोन (NSA) नेटवर्क आर्किटेचर के साथ यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन की ज़रूरत को पूरा करेगा। नया Realme 5G स्मार्टफोन नए चिपसेट द्वारा संचालित होगा जिसमें क्वालकॉम AI इंजन और क्वालकॉम एलाईट गेमिंग फीचर्स को शामिल किया जाएगा। Realme क्वालकॉम के साथ मिलकर स्नैपड्रैगन 855 Plus चिपसेट द्वारा संचालित स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। हाल ही में, Madhav Sheth ने भी बताया था कि कम्पनी 2019 में ही अपना पहला 5G डिवाइस लॉन्च करेगी। ऐसी अफवाहें भी आ रही हैं कि Realme अपने Realme X स्मार्टफोन का 5G वैरिएंट लॉन्च करेगा जिसे Realme X Pro नाम दिया जाएगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo