Realme 5 Pro की एक और सेल आज; जानिये फोन के टॉप 5 फीचर्स

Realme 5 Pro की एक और सेल आज; जानिये फोन के टॉप 5 फीचर्स
HIGHLIGHTS

Realme 5 Pro में 6.3 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है

स्मार्टफोन में क्वैड कैमरा सेटअप को शामिल किया गया है

4GB रैम +64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 13,999 रखी गई है, जबकि 6GB रैम+64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 14,999 में पेश किया गया है। इसके 8GB रैम+128GB वैरिएंट को Rs 16,999 में खरीदा जा सकता है

Realme 5 Pro मोबाइल फोन को आज एक बार फिर से सेल के लिए लाया जाने वाला है, आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को आज दोपहर 12:00PM पर होने वाली एक सेल में Flipkart और Realme.com पर बेचा जाने वाला है। कुछ दिन पहले हुई इसकी एक सेल में आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन के लगभग 1,30,000 यूनिट्स को सेल किया गया था। इस फोन की सेल तो आज हो ही रही है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि कंपनी ने अपनी एक Realme Festive Days Sale for Diwali की भी घोषणा की है। यह सेल 29 सितम्बर को शुरू होने वाली है, और अमेज़न इंडिया की सेल भी इसी दिन शुरू हो रही है।

Realme 5 Pro की कीमत और सेल ऑफर्स

क्रिस्टल ग्रीन और स्पार्कलिंग ब्लू कलर ऑप्शन के साथ Realme 5 Pro स्मार्टफ़ोन के 4GB रैम +64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 13,999 रखी गई है, जबकि 6GB रैम+64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 14,999 में पेश किया गया है। इसके 8GB रैम+128GB वैरिएंट को Rs 16,999 में खरीदा जा सकता है।  

सेल ऑफर्स के तहत फोन की खरीद पर यूज़र्स को no-cost EMIs, Flipkart Axis Bank credit cards, Axis Bank Buzz credit cards, और ICICI Bank credit cards पर 5% कैशबैक और डिस्काउंट मिल रहा है। वहीँ Realme.com पर Realme 5 Pro sale offers के तहत 7% SuperCash MobiKwik पर दिया जा रहा है। साथ ही इसमें Rs. 5,750 Jio cashback और 4.2TB डाटा शामिल है।

Realme 5 Pro Specifications

Realme 5 Pro में 6.3 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है और डिवाइस को नए क्रिस्टल डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। स्मार्टफोन में क्वैड कैमरा सेटअप को शामिल किया गया है जिसमें एक 48MP का सोनी IMX586 प्राइमरी कैमरा को शामिल किया गया है, दूसरा 8MP का का कैमरा दिया गया है जो अल्ट्रा-वाइड शॉट्स कैप्चर करता है, वहीं तीसरा कैमरा 2MP का कैमरा है जो पोर्ट्रेट शॉट्स के काम आता है और चौथा कैमरा 2MP का अल्ट्रा मैक्रो लेंस है।

कैमरा ऐप में नाईटस्केप मोड, क्रोमा बूस्ट जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP का सोनी का IMX471 सेंसर दिया गया है। डिवाइस को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 AIE, एड्रेनो 616 के साथ लॉन्च किया गया है और फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। सिस्टम बूस्ट, गेम बूस्ट और ऐप बूस्ट के लिए डिवाइस में हाइपर बूस्ट 2.0 मिल रहा है।

Realme 5 Pro में 4035mAh की बैटरी मिल रही है जो VOOC 3.0 चार्ज सपोर्ट करती है और बॉक्स में 20W टाइप-C चार्जर भी मिल रहा है। Realme 5 सीरीज़ को स्प्लैश रेसिस्टेंट डिज़ाइन दिया गया है। स्मार्टफोन को ColorOS 6 के साथ लॉन्च किया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo