Realme 2 आज किया जा सकता है लॉन्च, 12:30 बजे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
Realme 2 आज भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है, इस डिवाइस को लॉन्च होने में अब कुछ ही समय बचा है, इसे आज दोपहर 12:30PM पर भारत में लॉन्च किया जाने वाला है।
Realme 2 आज भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है, इस डिवाइस को लॉन्च होने में अब कुछ ही समय बचा है, इसे आज दोपहर 12:30PM पर भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। आपको बता दें कि कंपनी की ओर से Realme 1 को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया था, और अब आज कंपनी की ओर से इसी पीढ़ी का नया स्मार्टफोन भारत में अपने कदम रखने वाला है।
SurveyOppo की पैरेंट कंपनी Realme
जैसा कि आप जानते ही हैं कि Realme, जाने माने चीनी ब्रांड Oppo की एक एक पैरेंट कंपनी है, जो भारत में सक्रीय रूप से अपने स्मार्टफोंस को कम कीमत में लॉन्च करने वाली है, हमने अभी कुछ समय पहले ही Realme 1 के रूप में इसका एक उदाहरण देख ही लिया है।
We are all set! This August 28, the world will have something that is truly #ANotchAbove. What do you think will be the top feature of #Realme2? Tell us in the comments below.
And don’t forget to catch the live streaming at 12:30 PM on that day. pic.twitter.com/pt4flTNm1U— Realme (@realmemobiles) August 23, 2018
Realme 2 के बारे में ट्विट
ऐसा सामने आ रहा है, और कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से भी इस बात से पर्दा उठाया है कि इस डिवाइस को एक नौच डिजाईन के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा कंपनी की ओर से बैटरी क्षमता से भी पर्दा उठा दिया गया है। अपने ट्विटर के माध्यम से कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि इस डिवाइस को एक 4,230mAh क्षमता की बैटरी के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा इसमें एक 6.2-इंच की डिस्प्ले होने की भी उम्मीद है।
Thank you all for sharing the perfect moment you'd like to capture the most! And here’s to the ones who are #ANotchAbove. Please DM us your details to get exciting Flipkart vouchers! We will announce the winners of #Realme2 smartphone on 28th of August. pic.twitter.com/vE8nhLbgVa
— Realme (@realmemobiles) August 27, 2018
इसके अलावा डिवाइस में एक ड्यूल कैमरा सेटअप होने की भी उम्मीद है, इस डिवाइस को एक हॉरिजॉन्टल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि इस कैमरा कॉम्बो के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि डिवाइस में एक 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी और एक 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेटअप होने वाला है। यह कैमरा LED फ़्लैश से भी लैस होगा।
Join the launch of #Realme2 tomorrow to see what’s #ANotchAbove. For more updates head onto Flipkart: https://t.co/VsTfmdt4bV pic.twitter.com/UpSA5lsMl7
— Realme (@realmemobiles) August 27, 2018
Realme 2 में हो सकता है स्नेपड्रैगन चिपसेट
इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस डिवाइस में आपको एक स्नेपड्रैगन चिपसेट मिलने वाला है, जैसा कि इस ट्विट से सामने आ रहा है कि कंपनी ने क्वालकॉम के साथ भी साझेदारी की है। इस डिवाइस को अभी हाल ही में कंपनी की वेबसाइट पर भी अचानक से देखा गया है। जिसे इसके बारे में यह भी सामने आया है कि इसके बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर होने वाला है। यह डिवाइस देखने में Oppo F7 से काफी मिलता जुलता लग रहा है।
#Realme2 with @qualcomm_in Snapdragon processor is designed to provide you #ANotchAbove experience with spectacular performance, ultrafast speed, astonishing graphics, and a long lasting battery.
Like if you’re as excited for the launch as we are. pic.twitter.com/33a6LrOv52— Realme (@realmemobiles) August 23, 2018
अब इस डिवाइस की कीमत की बात आती है, ऐसा माना जा रहा है कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से Rs 10,000 से Rs 20,000 की कीमत के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इस श्रेणी में पहले से ही Honor 9N, Redmi Note 5 Pro, Asus Zenfone Max Pro M1, Moto G6, Xiaomi Mi A1 और Huawei P20 Lite आते हैं। इसका मतलब है कि इन स्मार्टफोंस से इसकी कड़ी टक्कर होने वाली है। इस डिवाइस को फ्लिप्कार्ट के माध्यम से एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किया जा सकता है, इसके लिए कंपनी ने एक Notify Me पेज भी बनाया है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile