RealMe 1 के 3 GB रैम वेरिएंट में यूज़र्स ने पाईं ये समस्याएं

Aafreen Chaudhary द्वारा | पब्लिश किया गया 04 Jun 2018 16:35 IST
HIGHLIGHTS
  • यह एक ऑप्टिमाईजेशन इशू हो सकता है जिसे कंपनी जल्द सॉफ्टवेयर पैच के ज़रिए रिसोल्व कर सकती है।

RealMe 1 के 3 GB रैम वेरिएंट में यूज़र्स ने पाईं ये समस्याएं
RealMe 1 के 3 GB रैम वेरिएंट में यूज़र्स ने पाईं ये समस्याएं

Oppo ने हाल ही में अपने सबब्रांड के अंतर्गत नया स्मार्टफोन RealMe 1 लॉन्च किया था। RealMe का नाम भी सुनने में Redmi जैसा लगता है जिसे कम बजट सेगमेंट में अच्छे फोन्स पेश करने के लिए जाना जाता है। कंपनी ने RealMe 1 के दो वेरिएन्ट्स लॉन्च किए थे जिनकी कीमत Rs 9,999 और Rs 13,990 है। अमेज़न, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर कुछ रिव्यु के अनुसार, कई RealMe 1 यूज़र्स रैम मैनेजमेंट समस्या का समना कर रहे हैं और ऐसा 3GB  RAM रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में मौजूद है, अगर यूज़र तीन से अधिक ऐप्स खोलता है तो बैकग्राउंड में ऐप्स रीलोड होने लगते हैं।

कुछ यूज़र्स ने यह भी कहा कि गेमिंग के दौरान किसी ऐप से OTP (वन टाइम पासवर्ड) कॉपी करने पर ऐप बंद हो जाता है। ध्यान देना होगा कि RealMe 1 एंड्राइड पर आधारित हैवी स्किन कलर OS का उपयोग करता है। कई यूज़र्स ने यह मेंशन किया है कि 3GB रैम वेरिएंट में LPDDR3 मेमोरी का उपयोग किया गया है, जबकि 6GB रैम वेरिएंट LPDDR4 मेमोरी के साथ आता है जो कि एनर्जी एफ़िशिएन्ट और अधिक तेज़ है। यह एक ऑप्टिमाईजेशन इशू हो सकता है जिसे कंपनी जल्द सॉफ्टवेयर पैच के ज़रिए रिसोल्व कर सकती है।

स्मार्टफोन में आपको एक 6-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा इसमें आपको मीडियाटेक हेलिओ P60 चिपसेट दिया गया है, इस फोन को ड्यूल 4G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में एक 3410mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, यह AI बैटरी मैनेजमेंट से लैस है।

फोन एंड्राइड Oreo पर आधारित कलर OS 5.0 के साथ लॉन्च हुआ है। इस डिवाइस को कंपनी की ओर से 13-मेगापिक्सल के रियर और 8-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। हालाँकि इस डिवाइस की एक खराब बात यह है कि इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा कंपनी ने इसमें एक फेस अनलॉक फीचर शामिल किया गया है।

वाया

RealMe 1 Key Specs, Price and Launch Date

Price:
Release Date: 25 May 2018
Variant: 32GB , 64GB , 128GB
Market Status: Launched

Key Specs

  • Screen Size Screen Size
    6" (1080 x 2160) inches
  • Rear camera mega pixel Rear camera mega pixel
    13 + 8 MP | 8 MP
  • Storage Storage
    32 GBGB / 3 GBGB
  • Battery capacity (mAh) Battery capacity (mAh)
    3410 mAh
Aafreen Chaudhary
Aafreen Chaudhary

Email Email Aafreen Chaudhary

Follow Us Facebook Logo Facebook Logo

About Me: Enjoying writing since 2017... Read More

Advertisements

ट्रेंडिंग टेक न्यूज़

Advertisements

लेटेस्ट लेख सारे पोस्ट देखें

VISUAL STORY सारे पोस्ट देखें