भारत में नए एप्पल मैकबुक प्रो टच बार की कीमत Rs. 1,55,900 से शुरू

HIGHLIGHTS

भारत में मैकबुक प्रो के सबसे महंगे वेरियंट की कीमत Rs. 2,41,900 है, जबकि नॉन-टच बार मैकबुक की कीमत Rs. 1,29,900 है.

भारत में नए एप्पल मैकबुक प्रो टच बार की कीमत Rs. 1,55,900 से शुरू

नए एप्पल मैकबुक प्रो से वेरियंट्स की कीमत के बारे में एप्पल इंडिया की वेबसाइट पर बताया गया है. पेश किए गए नए पांच वेरियंट्स में से सिर्फ एक ही वेरियंट नए कॉन्टेक्सटुअल टच बार के साथ आता है, और उसकी कीमत Rs. 1,29,900 है. यह एक ड्यूल-कोर 6th जेन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ आएगा, इसकी क्लॉक स्पीड 2GHz है. इसमें एक 8GB की DDR3 रैम भी मौजूद है. 256GB की PCI-e SSD भी इसमें दी गई है. यह 13.3-इंच रेटिना डिस्प्ले से भी लैस है. टच बार वेरियंट की कीमत Rs. 1,55,900 और Rs. 1,72,900 है. दोनों में ही 6th जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर मौजूद है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.9GHz है. स्टोरेज स्पेस के हिसाब से भी इसकी कीमत में अंतर है, इसके एक वेरियंट में 256GB SSD मौजूद है, वहीँ इसके दूसरे वेरियंट में 512GB की स्टोरेज दी गई है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

वहीँ 15-इंच मैकबुक प्रो के दो वेरियंट्स की कीमत Rs. 2,05,900 और Rs. 2,41,900 है. दोनों ही 15.4-इंच रेटिना डिस्प्ले के साथ आते हैं. इसके सस्ते वेरियंट में 6th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.6GHz है, जबकि इसके महंगे वेरियंट में 6th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है, इसकी क्लॉक स्पीड 2.7GHz है. दोनों में ही 16GB की DDR3 रैम दी गई है. पहले वेरियंट में 256GB SSD दी गई है, जबकि दूसरे वेरियंट में 512GB SSD दी गई है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद हो सकती है 5.5-इंच की 4K डिस्प्ले

इसे भी देखें: ब्लैकबेरी ने पेश किया DTEK60, 5.5-इंच QHD डिस्प्ले और एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo