ओप्पो स्मार्टफोंस की कीमत में हुई कटौती

ओप्पो स्मार्टफोंस की कीमत में हुई कटौती
HIGHLIGHTS

ओप्पो के सभी स्मार्टफोंस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर सेल के लिए उपलब्ध है.

ओप्पो ने अपने तीन स्मार्टफोंस की कीमत में कटौती की है. ओप्पो F1s, ओप्पो F1 प्लस और ओप्पो A37 स्मार्टफोंस की कीमत में Rs. 2,000 तक की कटौती की गई है. ओप्पो F1s 3GB को भारत में Rs. 17,990 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, अब इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में Rs. 1,000 की कटौती की गई है. अब इसे Rs. 16,990 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. वहीँ बात करें ओप्पो F1 प्लस के बारे में तो इसे पिछले साल Rs. 26,990 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, अब इसकी कीमत में Rs. 2,000 की कटौती की गई है. अब यह Rs. 24,990 की कीमत के साथ उपलब्ध है. ओप्पो A37 की कीमत में भी Rs. 1,000 की कटौती की गई है. यह फ़ोन Rs. 10,990 की कीमत में उपलब्ध है. यह सारे स्मार्टफ़ोन स्नैपडील पर सेल के लिए उपलब्ध हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video 

इसके साथ ही स्नैपडील इन स्मार्टफोंस को खरीदने के लिए HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है. ओप्पो F1s स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की बात करे तो, स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD 720p IPS डिस्प्ले मौजूद है. यह कोर्निंग ग्लास से सुरक्षित है. इसमें मीडियाटेक MT6750  64 बिट ओक्टा कोर प्रोसेसर और 3GB की रैम दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. बता दें कि फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है. इसके अलावा इसमें 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. बता दें कि फ़ोन में आपको 3075mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है. साथ ही बता दें कि यह एक 4G LTE डिवाइस है. हालाँकि कंपनी कई बार कह चुकी है कि यह स्मार्टफ़ोन अब तक का सबसे शानदार सेल्फी फ़ोन होने वाला है. इसके कनेक्टिव्हिटी के बारे में बात करें, तो इसमें दोन नैनो सिम कार्ड्स के लिए ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिए है. साथ ही इसमें 4G VoLTE, वायफाय 802.11 a/b/g/n, ब्लूटुथ 4.1, OTG सपोर्ट और USB 2.0 सपोर्ट दिया है.

वहीँ अगर बात की जाए, ओप्पो A37 स्मार्टफ़ोन 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 294ppi हिया. यह गोरिला ग्लास 4 से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन 1.2GHz 64-बिट कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 410 (MSM8916) क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ पेश हुआ है. यह एड्रेनो 306 GPU से भी लैस है. इसमें 2GB की रैम भी दी गई है. यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कंपनी के कलरOS 3.0 पर चलता है. इसके साथ ही ओप्पो A37 स्मार्टफ़ोन में 2630mAh की बैटरी मौजूद है. यह 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है. रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G (VoLTE), 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/AGPS, माइक्रो USB पोर्ट भी मौजूद है. इसका वजन 136 ग्राम है.

इसे भी देखें: आखिरकार एचटीसी ने लॉन्च किया HTC U Play तथा ड्यूल-डिस्प्ले वाला HTC U Ultra

इसे भी देखें: 5.2 इंच फुल-एचडी डिस्प्ले तथा 3GB रैम से लैस Huawei P8 Lite (2017) हुआ लॉन्च, जानिये क्या है खास

OPPO F1 Plus अमेज़न पर 24,990/- रूपये में खरीदें

फ्लिपकार्ट पर OPPO F1s, Rs. 16,990 में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo