Price Cut! 15 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का ये दमदार प्रीमियम स्मार्टफोन, क्या आपको खरीदना चाहिए?

Price Cut! 15 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का ये दमदार प्रीमियम स्मार्टफोन, क्या आपको खरीदना चाहिए?

गूगल का नया फ्लैगशिप खरीदने की सोच रहे हैं और सही मौके का इंतज़ार कर रहे थे, तो यह ऑफर आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है. भारत में कुछ ही महीने पहले लॉन्च हुए Pixel 10 की कीमत में ऑनलाइन बड़ी कटौती देखने को मिली है. Amazon पर यह फोन अब अच्छी-खासी छूट के साथ उपलब्ध है, जिससे यह पहले से कहीं ज़्यादा आकर्षक डील बन गया है. ऐसे ऑफर आमतौर पर ज़्यादा देर तक नहीं चलते, खासकर तब जब किसी नए प्रीमियम स्मार्टफोन पर इतना बड़ा डिस्काउंट मिल रहा हो. अगर आप पिक्सल के क्लीन सॉफ्टवेयर और दमदार AI फीचर्स पर शिफ्ट होना चाहते हैं, तो यह मौका हाथ से न जाने दें. आइए जानते हैं इस ऑफर की पूरी डिटेल्स और क्या यह डील वाकई फायदेमंद है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Google Pixel 10 पर अमेज़न की बड़ी डील

Pixel 10 को अमेज़न पर 68,450 रुपये में लिस्ट किया गया है, जो इसके लॉन्च प्राइस 79,999 रुपये से सीधे 11,549 रुपये कम है. यह बेसिक डिस्काउंट ही डील को आकर्षक बनाता है, लेकिन इसके साथ और भी फायदा मिल सकता है. अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI विकल्प का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अतिरिक्त 4,000 रुपये की छूट मिल सकती है. इसके बाद फोन की इफेक्टिव कीमत घटकर 64,450 रुपए रह जाती है.

इसके अलावा, पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर कीमत और भी नीचे जा सकती है. कुल मिलाकर खरीदारों को लगभग 15,549 रुपये तक की बचत हो सकती है, जो इस साल किसी नए फ्लैगशिप फोन पर मिलने वाले सबसे बड़े डिस्काउंट में से एक है.

Google Pixel 10 के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले की बात करें तो Pixel 10 में 6.3-इंच का OLED पैनल है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है. स्क्रीन को Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिला है. Pixel 10 में Google का इन-हाउस Tensor G5 चिपसेट दिया गया है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है.

कैमरा सेटअप में 48MP का प्राइमरी सेंसर मैक्रो फोकस के साथ आता है. इसके साथ 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है. फ्रंट में 10.5MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मौजूद है. फोन में 4970mAh की बैटरी है, जो 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.

क्या यह फोन अभी खरीदना चाहिए?

फोन के लॉन्च के कुछ ही महीनों बाद इतना बड़ा डिस्काउंट मिलना इसे और भी वैल्यू-फॉर-मनी विकल्प बना देता है. बेहतरीन कैमरा क्वालिटी, क्लीन एंड्रॉयड अनुभव और भरोसेमंद हार्डवेयर Pixel 10 को प्रीमियम सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनाते हैं. अगर आप नया फ्लैगशिप खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस ऑफर के बारे में एक बार ज़रूर सोचें.

यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 4 में दोगुना भौकाल लेकर आ रहे कालीन भैया? जानें रिलीज़ टाइमलाइन से लेकर स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo