Poco M7 5G भारत में 5160mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ मात्र 10 हजार में लॉन्च, चेक करें स्पेक्स, प्राइस
Poco M7 5G को आज भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है।
यह फोन एक बड़ी डिस्प्ले, क्वालकॉम प्रोसेसर और 12GB तक रैम एक्सपेंशन के साथ आता है।
इस फोन में 6.88-इंच (1600x720 पिक्सल) HD+ डिस्प्ले दी गई है।
Poco M7 5G को आज भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह लॉन्च कंपनी की Poco X7 सीरीज के ठीक बाद आया है, हालांकि नया M7 एक बेहद किफायती 5G स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च हुआ है। यह भारत में पोको का लेटेस्ट 5G फोन है, जो एक बड़ी डिस्प्ले, क्वालकॉम प्रोसेसर और 12GB तक रैम एक्सपेंशन के साथ आता है। आइए इस नए नवेले फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत पर एक नज़र डालते हैं।
SurveyPoco M7 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 6.88-इंच (1600×720 पिक्सल) HD+ डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, DC डिमिंग और ट्रिपल TUV सर्टिफिकेशन के साथ आती है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 4nm प्रोसेसर लगा हुआ है जिसे Adreno 613 GPU, 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
सॉफ्टवेयर के मामले में यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित शाओमी हाइपरओएस पर काम करता है। कंपनी ने इसके साथ 2 साल के एंड्रॉइड अपडेट्स और 4 साल के सिक्यॉरिटी पैच का वादा किया है। अब बात करें फोटोग्राफी डिपार्टमेंट की तो इस फोन में एक 50MP Sony IMX852 प्राइमरी सेंसर के साथ एक सेकेंडरी कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फ़ी लेने के लिए इसमें 8MP का फ्रन्ट कैमरा दिया है।
साथ ही फोन को पावर देने के लिए इसमें एक 5160mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, बॉक्स में आपको 33W चार्जर मिलता है। इसके अलावा, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो और 150% सुपर वॉल्यूम के साथ बॉटम-फाइरिंग स्पीकर भी दिया गया है। इसके कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS + GLONASS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। आखिर में धूल और पानी से बचाव के लिए यह IP54-रेटेड भी है।
Poco M7 5G की कीमत
A big stunner at a big steal! 🔥
— POCO India (@IndiaPOCO) March 3, 2025
First Sale on 7th March, 12 Noon
Know More: https://t.co/7zDmIgSjCy#POCOM75G #TheBigShow pic.twitter.com/DXUMQBrq5U
पोको M7 5G तीन कलर ऑप्शंस: सैटिन ब्लैक, मिंट ग्रीन और ओशन ब्लू में आता है। इसकी कीमत 6GB + 128GB मॉडल के लिए 9,999 रुपए रखी गई है, जो कंपनी के अनुसार सेल के पहले दिन के ऑफर तहत है। यह हैंडसेट 7 मार्च को दोपहर 12 बजे से सेल में जाएगा। 7 मार्च के बाद यह फोन 10,499 रुपए में उपलब्ध होगा। वहीं दूसरी ओर 8GB + 128GB वैरिएंट को 11,499 रुपए में पेश किया गया है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile