भारत आ रहा है सस्ता 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और Android 16 से होगा लैस, Poco करेगा धमाका, जानें सभी डिटेल्स
अगर आप बजट में एक नया और दमदार 5G स्मार्टफोन खरीदने का इंतजार कर रहे थे, तो Poco आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि उसका नया बजट फोन, Poco C85 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होगा. इसके लिए Flipkart पर एक खास माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है.
Surveyयह फोन न सिर्फ 50MP कैमरा के साथ आएगा, बल्कि भारत में इसे MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा, जो इसे ग्लोबल वेरिएंट से ज्यादा पावरफुल बनाता है. कंपनी ने फोन को डुअल रियर कैमरा के साथ टीज किया है. आइए, आपको यहां पर Poco C85 5G को लेकर आई सभी डिटेल्स बताते हैं.
Flipkart पर लाइव हुई माइक्रोसाइट
Xiaomi के सब-ब्रांड ने X पर एक पोस्ट में घोषणा की है कि वह जल्द ही भारत में Poco C85 5G को लॉन्च करेगा. हैंडसेट के देश में Flipkart के माध्यम से उपलब्ध होने की पुष्टि की गई है. टीजर से पता चलता है कि फोन में प्रीमियम डिजाइन होगा और यह कम से कम एक आकर्षक बैंगनी रंग में आएगा.
भारत में मिलेगा बेहतर प्रोसेसर!
यह खबर थोड़ी चौंकाने वाली लेकिन अच्छी है. Poco C85 को सितंबर में ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया गया था, जहां यह MediaTek Helio G81-Ultra (जो एक 4G चिपसेट है) के साथ आया था. लेकिन Google Play Console की ताजा लिस्टिंग के मुताबिक, भारतीय वेरिएंट (मॉडल नंबर 2508CPC2BI) में MediaTek Dimensity 6100+ 5G चिपसेट हो सकता है.
इसका मतलब है कि भारतीय यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी और बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी. यह चिपसेट दो Arm Cortex A76 कोर (2.20GHz) और छह Arm Cortex A55 कोर के साथ आता है.
कैमरा और अन्य संभावित फीचर्स
टीजर के मुताबिक, Poco C85 5G में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी AI रियर कैमरा होगा. दूसरे फीचर्स के बारे में भी हमें लीक से पता चलता है.
RAM और OS: 4GB RAM और यह Android 16 के साथ लॉन्च हो सकता है, जो इस प्राइस सेगमेंट में बहुत बड़ी बात है.
डिस्प्ले: इसमें 720×1,600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला HD+ डिस्प्ले हो सकता है. अगर यह ग्लोबल वेरिएंट जैसा हुआ, तो इसमें 6.9-इंच की बड़ी स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिल सकता है.
डिजाइन: इसमें सेल्फी के लिए वॉटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच और दाईं ओर पावर और वॉल्यूम बटन होंगे.
हालांकि कंपनी ने अभी तक सटीक लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि यह 10,000 से 12,000 रुपये के बीच लॉन्च होगा.
यह भी पढ़ें: दिसबंर में लॉन्च होने वाले हैं एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन्स, OnePlus से Redmi तक शामिल, देखें लिस्ट
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile