इस दिन Launch होगा POCO C65, कंपनी ने कर दी Date Confirm, देखें फोन का डिजाइन और स्पेक्स
POCO C Series में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है।
इस फोन को कंपनी के आधिकारिक ट्वीट के अनुसार 5 November को लॉन्च किया जाने वाला है।
स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर होने वाला है, यह वही प्रोसेसर है जो Poco C55 में भी देखा जा चुका है।
POCO C Series में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है। ऐसा कहा जा रहा है कि POCO C55 के ही परिवार के नए सदस्य को लॉन्च कर सकता है।
Surveyइस फोन को कंपनी के आधिकारिक ट्वीट के अनुसार 5 November को लॉन्च किया जाने वाला है। यह फोन 2 दिन में ही लॉन्च हो जाएगा। अब इस फोन को किस कीमत में पेश किया जाने वाला है, इसके बारे में भी जानकारी आ चुकी है।
यह भी पढ़ें: Asus ROG Phone 8 Series में होगा ये ताकतवर प्रोसेसर, देखें क्या क्या मिलने वाला है फोन में
🔈Entry-level entertainment powerhouse is back, with enhanced features at no extra cost🎉
— POCO (@POCOGlobal) November 2, 2023
Say hello to our latest creation in the C series #POCOC65! 🎉
Stay tuned for the online launch of #POCOC65 on Nov 5th. pic.twitter.com/M6FW8bete3
अगर हम कंपनी के एक ट्वीट को देखें तो इसके अनुसार POCO C65 स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 109 डॉलर हो सकती है, इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 129 डॉलर के आसपास होने वाली है। आइए अब जानते है कि आखिर फोन में कैसे स्पेक्स आपको मिल सकते हैं।
POCO C65 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर होने वाला है, यह वही प्रोसेसर है जो Poco C55 में भी देखा जा चुका है। इस फोन में एक 50MP का मेन कमेरा मिल सकता है, इसके अलावा फोन में दो अन्य कैमरा भी हो सकते हैं।
फोन में एक अपडेटेड आइलैंड डिजाइन मिल सकता है, जो फोन को एक नया ही लुक प्रदान करने वाला है।
इसके अलावा फोन के अन्य स्पेक्स के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसका मतलब है कि POCO C65 में कितनी क्षमता की बैटरी होने वाली है, या कौन सी डिस्प्ले होने वाली है, इसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

हालांकि अगर डिजाइन को देखें तो फोन का डिजाइन Redmi 13C से खाफी मेल खाता नजर आ रहा है। अगर अफवाहों पर ध्यान दें तो POCO C65 स्मार्टफोन में एक 6.74-इंच की IPS Screen हो सकती है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp में YouTube जैसा फीचर, अब वीडियो देखने में आएगा डबल मज़ा, कैसे काम करेगा ये नए फीचर
इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि POCO C65 स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी हो सकती है। हालांकि अभी तक इन स्पेक्स की पुष्टि कंपनी की ओर से नहीं की गई है। ऐसे में सभी को इस फोन के लॉन्च का ही इंतज़ार करना चाहिए।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile