Snapdragon 710 के साथ Oppo Reno Z हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेक्स

Snapdragon 710 के साथ Oppo Reno Z हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेक्स
HIGHLIGHTS

ड्यूल कैमरा से लैस है Oppo Reno Z

यूरोपीय मार्किट में लॉन्च हुआ Oppo Reno Z

Oppo Reno Z की कीमत है €150

ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo Reno Z को यूरोपियन मार्किट में उतार दिया है। यह कंपनी का एक मिड रेंज फ़ोन है जिसे waterdrop notch, Snapdragon 710 SoC, और ड्यूल कैमरा सेट उप के साथ लॉन्च किया गया है। एक के बाद एक डिवाइस को लॉन्च करते हुए ऐसा लग रहा है कि Oppo ने अपने Reno लाइनअप को बढ़ाना शुरू कर दिया है। जहां ओप्पो ने Reno 10x Zoom, और Reno 5G वैरिएंट को लॉन्च किया है वहीँ अब Reno lineup में Reno Z को भी शामिल किया है।

Oppo Reno Z की कीमत और उपलब्धता

Oppo Reno Z की कीमत की बात करें तो इसे €150 यानी करीब 11,700 रुपए में लॉन्च किया गया है। इस फ़ोन को कंपनी यूज़र्स के लिए सेल के लिए जून 2019 में उपलब्ध कराएगी। फोन को दो कलर वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिनमें Ocean Green और Jet Black शामिल हैं। वहीँ युरोपियन मार्किट के अलावा इसे कब बाकी जगह भी लाया जायेगा, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।

Oppo Reno Z स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो के Reno Z की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में आपको 6.4 इंच FHD+ डिस्प्ले आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 के साथ दी गयी है। डिस्प्ले के टॉप पर Waterdrop Notch दिया गया है। फुल स्क्रीन डिस्प्ले पतले बेजल्स और फिगरप्रिंट सेंसर के साथ मौजूद है। फोन में 3950mAh की बैटरी, 20W VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ दी गयी है।

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ 6GB रैम दी गई है। इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। अब अगर फोटोग्राफी के लिए कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो  स्मार्टफोन के रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर के साथ 5MP सेकेंडरी डेप्थ सेंसर दिया गया है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo