50MP कैमरा वाला दुनिया का पहला OPPO Reno Pro+ स्मार्टफोन होगा धमाकेदार

50MP कैमरा वाला दुनिया का पहला OPPO Reno Pro+ स्मार्टफोन होगा धमाकेदार
HIGHLIGHTS

10 दिसम्बर को OPPO की Oppo Reno5 सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है

OPPO की इस सीरीज में रेनो 5 (5जी), रेनो प्रो 5जी और OPPO Reno Pro+ को देखा जा सकता है

OPPO Reno Pro+ में आपको एक 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो 10 दिसंबर को अपनी अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है। नई सीरीज में रेनो 5 (5जी) और रेनो प्रो 5जी स्मार्टफोंस हो सकते हैं, हालाँकि अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इवेंट में तीसरे नए स्मार्टफोन रेनो 5 Pro+ 5जी को भी लॉन्च कर सकती है।

अगर हम OPPO Reno Pro+ की चर्चा करते हैं तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन का लुक्स और डिजाईन भी शानदार होने वाला है। असल में OPPO Reno Pro+ में कंपनी के अनुसार एक क्वाड-कैमरा सेटअप होने वाला है। अगर हम यहाँ GSMArena की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको बेहतरीन स्पेक्स और फीचर मिलने वाले हैं। असल में इस मोबाइल फोन में एक 50MP का Sony IMX7xx सीरीज का प्राइमरी सेंसर होने वाला है, अगर ऐसा होता है तो ऐसा कैमरा को अपने साथ लाने वाला यह दुनिया का पहला मोबाइल फोन होगा। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 12MP का टेलीफोटो लेंस भी मिल रहा है, जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम को अपने में समाये हुए है। 

हालाँकि इतना ही इस मोबाइल फोन को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसमें आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलने वाला है, इसके अलावा रैम के भी आपको 6GB  और 8GB रैम जैसे ऑप्शन मिलने वाले हैं। ऐसी भी खबरें आ रही है कि OPPO की ओर से एक प्लेन लेदर बेक वर्जन को भी पेश किया जा सकता है। 

Digital Chat Station द्वारा पोस्ट किए गए रेंडर से Reno 5, Reno 5 Pro और Reno 5 Pro+ के डिज़ाइन का पता चला है। उम्मीद की जा रही है कि Reno 5 को Reno 4 SE जैसा डिज़ाइन दिया जाएगा जबकि Reno 5 Pro और Reno 5 Pro+ फोन Reno 4 Pro पर आधारित होगा।

Reno 5 Pro को TENAA और HDR10+ वैबसाइट पर देखा गया है जिससे सीरीज़ के नाम और स्पेसिफिकेशन की पुष्टि हुई है।

Reno 5 Series Specifications

Reno 5 में 6.43 इंच की डिस्प्ले दी गई है जबकि Reno 5 Pro और Reno 5 Pro+ में 6.55 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। रेनो 5 स्नैपड्रैगन 765G द्वारा संचालित हो सकता है जो हम मिड-रेंज फोंस OnePlus Nord आदि में देख चुके हैं। Reno 5 Pro मीडियाटेक Dimensity 1000+ चिप द्वारा संचालित होगा जबकि Reno 5 Pro+ स्नैपड्रैगन 865 से लैस होगा।

Oppo Reno 5 और Reno 5 Pro में 64MP का क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा, मैक्रो कैमरा और एक डेप्थ सेन्सर दिया गया है। Reno 5 Pro+ में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 16MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 12MP का टेलीफोटो कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। Reno 5 सीरीज़ में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Reno 5 में 4,300mAh की बैटरी मिल रही है, जबकि Reno 5 Pro में 4,350mAh और Reno 5 Pro+ में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी। तीनों फोंस 65W फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट के साथ आएगी।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo