5 जून को लॉन्च होंगे Oppo Reno 4 और Reno 4 Pro 5G

5 जून को लॉन्च होंगे Oppo Reno 4 और Reno 4 Pro 5G
HIGHLIGHTS

5 जून को लॉन्च होगी Reno 4 सीरीज़

फोन के डिज़ाइन का हुआ खुलासा

Triple camera के साथ आएगी नई Oppo सीरीज़

Oppo ने ऐलान किया है कि 5 जून को कंपनी अपने Reno 4 और Reno 4 Pro 5G स्मार्टफोंस से पर्दा उठाएगी और यह लॉन्च इवैंट 19:30 PM (लोकल टाइम) पर चीन में शुरू होगा। Oppo ने अपने आधिकारिक वेबो पोस्ट से लॉन्च डेट की घोषणा की है।

टीज़र विडियो से पता चलता है कि Oppo Reno 4 और Oppo Reno 4 Pro को पंच-होल सेल्फी कैमरा के साथ उतारा जाएगा। बैक पैनल ग्लास का बनाया गया है जिस पर बड़े साइज़ का “Reno Glow” लिखा है और साथ ही OPPO की ब्रांडिंग भी यहाँ देखी जा सकती है।

Smartphone के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक लेज़र ऑटोफोकस यूनिट आएगा आर इसके साथ एक LED फ्लैश होगी। दूसरी टीज़ हुई तस्वीर से पता चलता है कि फोन के निचले हिस्से पर एक सिम स्लॉट, एक USB-C पोर्ट और एक एक्सटर्नल स्पीकर दिया गया है। सेकंडरी माइक्रोफोन टॉप पर है और पावर बटन को दाईं ओर रखा गया है। डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक की कमी देखने को मिल रही है।

Oppo ने फोन के लिए 5G सपोर्ट की पुष्टि भी की है जो स्नैपड्रैगन 765G SoC द्वारा संचालित होगा। Reno 4 को TENAA द्वारा सर्टिफिकेशन भी मिला है और इसे PDPM00 तथा PDPT00 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। जबकि Reno4 Pro को PDNM00 और PDNT00 मॉडल नंबर के साथ सर्टिफिकेशन मिला है।

Oppo Reno 4 5G रूमर्ड स्पेसिफिकेशन

जहां तक रूमर्ड स्पेसिफिकेशन की बात है Reno 4 5G में 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 5G प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा और इसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। फोन में 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो 65W VOOC 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Oppo Reno 4 5G ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और लेज़र ऑटोफोकस सेन्सर के साथ 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस होगा। फोन के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेन्सर इसका साथ देगा। फोन Android 10 के साथ ColorOS 7.0 पर काम करेगा।

Oppo Reno 4 Pro 5G रूमर्ड स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 4 Pro 5G में 6.553 इंच की HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी और इसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल तथा रिफ्रेश रेट 90Hz होगी। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 5G प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और इसे 65W VOOC 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

कैमरा की बात करें तो फोन के बैक पर तीन कैमरा दिए जाएंगे। कैमरा सेटअप में एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 12 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा और तीसरा 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा और यह चौथा लेंस लेज़र ऑटोफोकस के साथ आएगा। फोन के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन Android 10 के साथ ColorOS 7.0 पर काम करेगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo
Compare items
  • Water Purifier (0)
  • Vacuum Cleaner (0)
  • Air Purifter (0)
  • Microwave Ovens (0)
  • Chimney (0)
Compare
0