Oppo Find X9 Series लॉन्च से पहले कंपनी की बड़ी घोषणा, Reno 15 Series की लॉन्च डेट हो गई कन्फर्म, इस दिन देगी दस्तक

Oppo Find X9 Series लॉन्च से पहले कंपनी की बड़ी घोषणा, Reno 15 Series की लॉन्च डेट हो गई कन्फर्म, इस दिन देगी दस्तक

Oppo ने आधिकारिक रूप से अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज Reno 15 Series का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस बार भी दो प्रमुख मॉडल होंगे. इसमें Oppo Reno 15 और Oppo Reno 15 Pro शामिल हैं. दोनों स्मार्टफोन्स को इस महीने चीन में लॉन्च किया जाएगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

डिजाइन के मामले में यह सीरीज अपने पहले के वर्जन Reno 14 Series की झलक पेश करती है, लेकिन कुछ नए बदलाव इसे अलग पहचान देते हैं. दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो अब एक स्क्वायर-शेप्ड मॉड्यूल में आता है. मॉड्यूल पर अब नया Reno ब्रांडिंग लोगो भी दिया गया है, जो सीरीज़ को और प्रीमियम लुक देता है.

कलर ऑप्शन और वेरिएंट्स

Oppo ने Reno 15 और Reno 15 Pro दोनों के लिए आकर्षक कलर ऑप्शन पेश किया है. Oppo Reno 15 तीन कलर Starlight Bow, Aurora Blue और Canele Brown में मिलेगा. इनमें से Starlight Bow और Aurora Blue में खास डिजाइन पैटर्न दिया गया है, जबकि Canele Brown क्लासिक, मिनिमल लुक देता है.

वहीं, Reno 15 Pro तीन नए शेड्स में आएगा. इसमें Starlight Bow, Honey Gold और Canele Brown शामिल हैं. इस बार भी Starlight Bow वेरिएंट पर सबसे खास डिजाइन दिखेगा.

स्टोरेज वेरिएंट्स और कॉन्फ़िगरेशन

कंपनी ने दोनों मॉडलों के लिए RAM और स्टोरेज ऑप्शन की घोषणा की है.

Oppo Reno 15: 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB तक के पांच वेरिएंट के साथ आएगा.

Oppo Reno 15 Pro: 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB तक के चार वेरिएंट होंगे.

Reno 15 Series के संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Reno 15 Series में फोटोग्राफी और परफॉर्मेंस दोनों में बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा. इसका प्राइमरी कैमरा 200MP Samsung ISOCELL HP5 सेंसर का हो सकता है. इसके साथ 50MP अल्ट्रावाइड लेंस, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस से भी देखने को मिल सकता है. सेल्फी के लिए, Oppo इस बार 50MP फ्रंट कैमरा देने की तैयारी में है, जो फ्लैगशिप-ग्रेड शॉट्स के लिए काफी बेहतर माना जा रहा है.

दोनों फोनों में 120Hz AMOLED डिस्प्ले हो सकता है और इन्हें MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट पावर दे सकता है. आपको बता दें कि इस चिपसेट को 2025 की सबसे प्रभावी 5G SoC में से एक माना जा रहा है. इसके साथ ही, फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा, हालांकि Oppo ने इसकी वॉटेज अभी कन्फर्म नहीं की है.

लॉन्च टाइमलाइन और संभावित कीमत

Oppo Reno 15 Series को कंपनी 17 नवंबर 2025 को चीन में लॉन्च करेगी. भारत में इसके दिसंबर 2025 तक पहुंचने की उम्मीद है. कीमतों की बात करें तो, शुरुआती अनुमान के मुताबिक Oppo कीमतें Reno 14 Series के समान रख सकता है.Oppo Reno 15 की कीमत करीब 39,999 रुपये हो सकती है जबकि Oppo Reno 15 Pro की कीमत करीब 49,999 रुपये हो सकती है. हालांकि, सही कीमत और वेरिएंट की जानकारी भारत लॉन्च के समय सामने आएगी.

यह भी पढ़ें: AQI बढ़ने से हवा हुई जहरीली, पहली बार खरीदने जा रहे Air Purifier? गांठ बांध लें ये 5 बातें, वर्ना ‘डब्बा’ लगेगा हाथ

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo