Oppo Reno 14 सीरीज़ की लॉन्च टाइमलाइन, डिजाइन, स्पेक्स, प्राइस और अब तक सामने आईं सभी डिटेल्स

HIGHLIGHTS

Reno सीरीज़ का नया वर्जन लॉन्च होने वाला है।

Reno 14 Series दो रंगों में उपलब्ध होगी।

Oppo Reno 14 में 6.59 इंच की FHD+ डिस्प्ले हो सकती है।

Oppo Reno 14 सीरीज़ की लॉन्च टाइमलाइन, डिजाइन, स्पेक्स, प्राइस और अब तक सामने आईं सभी डिटेल्स

Oppo एक बार फिर से अपनी लोकप्रिय रेनो सीरीज़ का नया वर्जन Oppo Reno 14 लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज़ को कंपनी ने ग्लोबल वेबसाइट पर टीज़ कर दिया है, जिससे साफ हो गया है कि इसे ग्लोबल बाज़ार के साथ भारत में भी उतारा जाएगा। हालांकि भारत में इसकी लॉन्चिंग डेट अभी तय नहीं की गई है। यह फोन दो रंगों में उपलब्ध होगा, लेकिन बाकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

भारत में लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)

Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro को भारत में जुलाई के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक तारीख नहीं दी है, लेकिन अनुमान है कि दोनों वेरिएंट एक साथ भारतीय बाज़ार में दस्तक देंगे।

स्पेसिफिकेशन (संभावित)

Oppo Reno 14 में 6.59 इंच की FHD+ डिस्प्ले हो सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और OPPO Crystal Shield Glass के साथ आएगी। यह फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर पर चलेगा और इसमें 6000mAh की बैटरी होगी, जो 80W Super Flash चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Samsung के फ्लैगशिप फोन पर सबसे तगड़ा डिस्काउंट, Amazon पर चल रही गजब की डील

दूसरी ओर, Reno 14 Pro में 6.83 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले होगी जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। यह फोन MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट और 16GB तक RAM के साथ आ सकता है। कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल होगा। इसमें 6200mAh की बैटरी दी जा सकती है। दोनों फोन Android 15 पर चलेंगे।

भारत में संभावित कीमत

Oppo Reno 14 5G की शुरुआती कीमत लगभग ₹40,000 हो सकती है, जबकि Pro वर्जन की कीमत करीब ₹55,000 हो सकती है। तुलना के लिए, पिछले Reno 13 और Reno 13 Pro की कीमतें क्रमश: ₹37,999 और ₹49,999 थीं।

यह भी पढ़ें: Apple का सबसे बड़ा अपडेट, iPhone में जल्द आने वाले हैं ये 10 नए फीचर्स, बदल देंगे आईफोन का लुक और लाइफस्टाइल

Oppo Reno 14 सीरीज़ एक बार फिर से प्रीमियम फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ मार्केट में आने को तैयार है। इसकी शानदार डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और प्रो-लेवल कैमरा सेटअप इसे 2025 के सबसे चर्चित स्मार्टफोनों में से एक बना सकते हैं। यदि आप एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जो परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी सभी में संतुलन देता हो, तो Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo