HIGHLIGHTS
इस डिवाइस में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 1920x1080p है.
अभी हाल ही में Oppo R11 की लीक इमेज में डुअल कैमरा सेटअप नजर आया था. अब इस डिवाइस की कुछ रियल लाइफ इमेज लीक हुई हैं. इस लीक से यह पुष्टि होती है कि इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा.
Surveyयह इमेज एक चाइनीज विज्ञापन से ली गई हैं. इस कमर्शियल में यह स्मार्टफोन चाइनीज पॉप सिंगर वांग जुंकई के हाथ में दिखाई दे रहा है. इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है. इस डिवाइस में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 1920x1080p है. इस स्मार्टफोन में 2.2GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है.
इस डिवाइस में रैम 4GB और इंटरनल स्टोरेज 64GB है. इस डिवाइस में फ्रंट फेसिंग कैमरा 20 मेगापिक्सल है. वहीं रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल हो सकता है जो ऑटोफोकस, फेस डिटेक्टशन, HDR और फ्लैश से लैस होगा.
इस डिवाइस में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा मौजूद होगा. इस स्मार्टफोन में वाई फाई, ब्लूटूथ, GPS, एक्सलरोमीटर, बैरोमीटर, डिजिटल कंपास, गाइरोस्कोप, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं.