Oppo R11 जो कंपनी का अगला फ्लैगशिप डिवाइस होगा 10 जून को लॉन्च हो सकता है.पिछले हफ्ते भी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कुछ लीक सामने आये थे. अब इस फ़ोन के एक ताज़े लीक में इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इस लीक के जरिये इस फ़ोन के कलर ऑप्शन के बारे में पता चला है. Oppo R11 पिंक, ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा.
इसके साथ ही इस तस्वीर से पता चला है कि, Oppo R11 डुअल कैमरा सेटअप और एक LED फ़्लैश से लैस होगा. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा जो होम बटन पर दिया गया है. इसमें सामने की तरफ एक सिंगल कैमरा भी दिया गया है. इस फोन में लेफ्ट साइड पर वॉल्यूम रॉकर भी दिए गए हैं.
इसके साथ ही इसमें 3.5mm हेडफ़ोन जैक भी मौजूद होगा, जिसे पहने में नीचे की तरफ दिया गया है. हालाँकि इसमें कौन-सा USB टाइप मौजूद होगा इस बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं मिली है.
Oppo R11 साथ ही Oppo R11 Plus भी लॉन्च हो सकता है. अफवाहों के अनुसार, इन दोनों के स्पेक्स एक जैसे ही होंगे. हालाँकि बड़े मॉडल में एक बड़ी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी मौजूद हो सकती है.
Expected Price: | ₹35021 |
Release Date: | 10 Jun 2017 |
Variant: | 64GB |
Market Status: | Discontinued |