Oppo K5 स्मार्टफोन Geekbench और TENAA लिस्टिंग में आया नजर

Oppo K5 स्मार्टफोन Geekbench और TENAA लिस्टिंग में आया नजर
HIGHLIGHTS

Oppo K5 मोबाइल फोन में कथित तौर पर 64MP कैमरा होने वाला है

इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको स्नेपड्रैगन 730G चिपसेट होने वाला है

Oppo K5 स्मार्टफोन को लेकर एक नया लीक सामने आया है, इस मोबाइल फोन को 10 अक्टूबर को इसके लॉन्च के करीब ही Geekbench और TENAA की लिस्टिंग में देखा गया है। आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 64MP का कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा इसे चीन के बाजार में 10 अक्टूबर को लॉन्च किये जाने की खबर आ रही है। इस स्मार्टफोन की ककुह डिटेल्स पहले से ही सामने आ चुकी हैं। हालाँकि अब इस मोबाइल फोन को TENAA की लिस्टिंग के अलावा Geekbench पर भी देखा गया है। आइये जानते हैं कि इस मोबाइल फोन के बारे में क्या सामने आ चुका है।

OPPO K5 Specifications (रुमर्ड)

PCNM00 OPPO फोन को हाल ही में TENAA पर देखा गया है जो कि आगामी OPPO K5 फोन हो सकता है। हैंडसेट में 6.4 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी एम्बेड किया जाएगा। फोन एंड्राइड 9 पाई पर काम करेगा। ऐसी अफवाहें भी आ रही हैं कि फोन स्नैपड्रैगन 730G मोबाइल प्लेटफार्म द्वारा संचालित होगा। SoC को 8GB रैम के साथ पेयर किया जाएगा और साथ ही डिवाइस में 128GB स्टोरेज भी मिलेगा।

OPPO K5 में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन के रियर पैनल पर क्वैड कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक सेंसर सैमसंग का GW1 64 मेगापिक्सल लेंस है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और अन्य दो सेंसर 2 मेगापिक्सल का लेंस हैं। स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। पिछली रिपोर्ट में सामने आया है कि फोन 30W VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगा।

OPPO Reno2 F स्मार्टफोन को भी TENAA लिस्टिंग में देखा जा चुका है जहां डिवाइस की सभी specifications देखी जा सकती हैं। ऐसा हो सकता है कि कम्पनी 10 अक्टूबर को आयोजित इवेंट में OPPO Reno Ace और K5 के साथ ही Reno2 F से भी पर्दा उठा ले।

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक  है!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo