7000mAh की बाहुबली बैटरी के साथ Oppo K13 5G इस दिन मारेगा धमाकेदार एंट्री, देखें क्या होंगी खूबियां

HIGHLIGHTS

ओप्पो ने घोषणा कर दी है कि Oppo K13 5G अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगा।

इस नए K-सीरीज फोन को ग्लोबल रिलीज से पहले भारत में पेश किया जाएगा।

इसमें 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी।

7000mAh की बाहुबली बैटरी के साथ Oppo K13 5G इस दिन मारेगा धमाकेदार एंट्री, देखें क्या होंगी खूबियां

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने घोषणा कर दी है कि Oppo K13 5G अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगा। इस नए K-सीरीज फोन को ग्लोबल रिलीज से पहले भारत में पेश किया जाएगा। इसके फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होने की पुष्टि भी हो गई है। इस फोन को Qualcomm के Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट और दो कलर ऑप्शंस में आने के लिए टीज़ किया गया है। इसमें 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। Oppo K13 5G एक एमोलेड डिस्प्ले और 50MP रियर कैमरा ऑफर करेगा।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Oppo K13 5G की भारत में लॉन्च डेट

ओप्पो ने अपने एक X पोस्ट में घोषणा की कि K13 5G को भारत में 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। यह भी पुष्टि हो गई है कि आइसी पर्पल और प्रिज़्म ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत देश में 20000 रुपए के अंडर रखी जाएगी। यह नया मॉडल अपने ग्लोबल लॉन्च से पहले सबसे पहले भारत में एंट्री लेगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 का फ्री में लाभ उठाने के लिए Mukesh Ambani ने ग्राहकों को दिया सबसे बड़ा तोहफा, बेनेफिट सुनकर उछल पड़ेंगे

Oppo K13 5G के स्पेसिफिकेशन्स

फ्लिपकार्ट ने ओप्पो के13 के स्पेसिफिकेशन्स को टीज़ करते हुए अपनी वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी बनाई है। इसमें एक 6.66-इंच FHD+ AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी। यह स्क्रीन 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस भी ऑफर कर सकती है। यह 4nm स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 प्रोसेसर पर चलेगा, जिसे LPDDR4X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा।

ओप्पो के13 स्मार्टफोन 50MP AI रियर कैमरा यूनिट ऑफर करेगा। यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित कलरओएस 15 के साथ आएगा और इसमें एक 7000mAh बैटरी होगी जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। दावा किया जा रहा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 49.4 घंटों तक का कॉलिंग टाइम, 10.3 घंटों तक का गेमिंग टाइम और 32.7 घंटों तक का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम देगा। यह भी कहा गया है कि इसका चार्जर बैटरी को 0-62% तक 30 मिनट में चार्ज कर सकता है।

ओप्पो इस फोन में थर्मल मैनेजमेंट के लिए एक बड़ा कूलिंग चेंबर ऑफर करेगा। इसे धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP65 रेटिंग मिलेगी और यह TL सर्टिफिकेशन सेंटर के 5 साल के फ्लुएंसी सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। इस डिवाइस में एक IR ब्लास्टर और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी होंगे। इसमें स्नैपड्रैगन इलीट गेमिंग फीचर्स और ओप्पो का AI Trinity Engine भी शामिल होगा। आखिर में, ऑथेंटिकेशन के लिए इस हैंडसेट में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: धम्म से गिरा Samsung Galaxy S24 Plus का प्राइस, चेक करें सुनहरी डील और टॉप फीचर्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo